प्राप्त जानकारी के अनुसार साहब दूबे ने अपनी 27 वर्षीय बेटी मोना की शादी पटखौली निवासी रावेश पाठक से 23 अप्रैल 2024 को की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोना को 5 लाख रुपए और पल्सर बाइक के लिए परेशान करते थे।
साहब दूबे ने बताया कि ससुराल वालों ने उन्हें बेटी की मौत की सूचना दी। सूचना पर वो अपनी छोटी बेटी के साथ पहुंचे। वहां उन्होंने बेटी के गले पर चोट के निशान देखे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को हत्या ससुराल वालों ने मिलकर कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट आने पर वैधानिक करवाई की जायेगी।