scriptAzamgarh News: आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा प्रॉपर्टी डीलर, विधवा छात्रा ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा प्रॉपर्टी डीलर, विधवा छात्रा ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

सिधारी थानाक्षेत्र में एक विधवा महिला ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला जो कि एलएलबी की पढ़ाई कर रही है और एक बच्ची को मां है उसने पुलिस में दी हुई तहरीर में आरोप लगाया कि राकेश यादव नाम के एक व्यक्ति ने जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है और उसकी बहन का दोस्त भी था उससे 5 लाख रुपया लिया था। उसने उससे इसके एवज में तगड़े लाभांश का वादा भी किया था।

आजमगढ़Apr 06, 2025 / 09:11 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ के सिधारी थानाक्षेत्र में एक विधवा महिला ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला जो कि एलएलबी की पढ़ाई कर रही है और एक बच्ची को मां है उसने पुलिस में दी हुई तहरीर में आरोप लगाया कि राकेश यादव नाम के एक व्यक्ति ने जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है और उसकी बहन का दोस्त भी था उससे 5 लाख रुपया लिया था। उसने उससे इसके एवज में तगड़े लाभांश का वादा भी किया था।

इसके बाद महिला ने अपने पिता और परिवार से पैसे लेकर 20 फरवरी 2024 को राकेश को राशि दी। बदले में राकेश ने कोटक बैंक का एक चेक और नोटरी कराई, लेकिन न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही कोई लाभांश दिया गया। पैसे मांगने पर राकेश ने टालमटोल शुरू कर दी और उल्टे उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

महिला का कहना है कि राकेश ने उसका पीछा किया, गलत टिप्पणियां कीं और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर उसे व उसके परिवार को बदनाम किया। उसने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन लोकलाज के चलते FIR दर्ज नहीं कराई। इसके बावजूद राकेश ने पिछले तीन महीनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर परिवार की तस्वीरें डालकर मानसिक प्रताड़ना जारी रखी।

हाल ही में 23 मार्च 2025 को सिधारी मार्केट में राकेश ने फिर उसका पीछा किया, हाथ पकड़ा और अश्लील बातें कीं। महिला ने कहा, “वह मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है। मैंने पहले भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।” अब उसने थानाध्यक्ष से उचित धाराओं में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा प्रॉपर्टी डीलर, विधवा छात्रा ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो