scriptएमपी के 441 लोकेशनों के बढ़ेंगे दाम, 13 जगहों की कीमत होगी दोगुनी | Land Prices increase in 441 locations of ashoknagar mp | Patrika News
अशोकनगर

एमपी के 441 लोकेशनों के बढ़ेंगे दाम, 13 जगहों की कीमत होगी दोगुनी

Land Prices increase: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के 441 लोकेशनों की कीमत बहुत जल्द बढ़ने वाली है। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई और संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

अशोकनगरMar 08, 2025 / 02:16 pm

Akash Dewani

Land Prices increase in 441 locations of ashoknagar mp
Land Prices increase: मध्य प्रदेश में जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह खबर खास है। इस बार अशोकनगर जिले में बाजार मूल्य निर्धारण में 25% से अधिक लोकेशनों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। खास बात यह है कि 13 लोकेशनों की कीमतें सीधे दोगुनी करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई और संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

60 नई लोकेशनों का होगा निर्धारण

कलेक्टर सुभाषकुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए जिले की कुल 1746 लोकेशनों में से 441 लोकेशनों की कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा, 60 नई ग्रामीण लोकेशनों को भी सूची में शामिल करने की तैयारी है। जिला पंजीयक शैलेंद्रसिंह चौहान के अनुसार, अशोकनगर में 242 लोकेशनों, मुंगावली में 57, ईसागढ़ में 11 और चंदेरी में 30 लोकेशनों की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें

करीला माता मंदिर में 20 लाख से बनी थीं सीढ़ियां, नहीं चढ़ पाता एक भी श्रद्धालु, जानें क्या है वजह?

सबसे महंगी जमीन

शहर की सबसे महंगी जमीन जवाहर मार्ग, तिलक रोड और स्टेशन रोड पर है, जिसकी कीमत 45,000 रूपए प्रति वर्ग मीटर है। वहीं, सबसे सस्ती जमीन कोलुआ रोड पर अंदर की कॉलोनियों में पाई जाती है।

11 मार्च तक दे सकते हैं सुझाव

वर्ष 2025-26 के लिए अचल संपत्तियों के बढ़े हुए बाजार मूल्य को लेकर आमजन से सुझाव मांगे गए हैं। लोग 11 मार्च तक अपने सुझाव जिला पंजीयक कार्यालय में दे सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Ashoknagar / एमपी के 441 लोकेशनों के बढ़ेंगे दाम, 13 जगहों की कीमत होगी दोगुनी

ट्रेंडिंग वीडियो