60 नई लोकेशनों का होगा निर्धारण
कलेक्टर सुभाषकुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए जिले की कुल 1746 लोकेशनों में से 441 लोकेशनों की कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा, 60 नई ग्रामीण लोकेशनों को भी सूची में शामिल करने की तैयारी है। जिला पंजीयक शैलेंद्रसिंह चौहान के अनुसार, अशोकनगर में 242 लोकेशनों, मुंगावली में 57, ईसागढ़ में 11 और चंदेरी में 30 लोकेशनों की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव है। सबसे महंगी जमीन
शहर की सबसे महंगी जमीन जवाहर मार्ग, तिलक रोड और स्टेशन रोड पर है, जिसकी कीमत 45,000 रूपए प्रति वर्ग मीटर है। वहीं, सबसे सस्ती जमीन कोलुआ रोड पर अंदर की कॉलोनियों में पाई जाती है।
11 मार्च तक दे सकते हैं सुझाव
वर्ष 2025-26 के लिए अचल संपत्तियों के बढ़े हुए बाजार मूल्य को लेकर आमजन से सुझाव मांगे गए हैं। लोग 11 मार्च तक अपने सुझाव जिला पंजीयक कार्यालय में दे सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।