जानें पूरा मामला
पूरा मामला अमरोहा के इस्लाम नगर का है। थाना डिलारी क्षेत्र निवासी कारपेंटर चांद की पत्नी मेहराज उर्फ मेहनाज का मायके अमरोहा में ही पड़ोसी शाहरुख के साथ अवैध संबंध था। इस बात का पता चलने पर चांद अपने छह बच्चों के साथ गांव चला गया था।
चांद की इलाज के दौरान मौत
23 अप्रैल 2023 को मेहराज ने चांद को फोन कर घर बुलाया। जब चांद घर से बाहर निकला, तब मेहराज और शाहरुख ने मिलकर उस पर चाकू से 14 वार किए। गंभीर रूप से घायल चांद की इलाज के दौरान मौत हो गई। 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया
मृतक के भाई निसार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया। दोनों आरोपी गिरफ्तारी के बाद से जेल में थे। एडीजे तृतीय नसीमा खानम की कोर्ट में चल रही सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीसी देवेश नागर ने पैरवी की। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर दोनों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। दोनों दोषियों पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।