scriptपालतू बिल्ली की मौत से आहत महिला ने फंदे पर लटककर दी जान, तीन दिनों तक बेड पर शव रख रोती रही महिला – Amroha News | Hurt by death of pet cat woman committed suicide in Amroha | Patrika News
अमरोहा

पालतू बिल्ली की मौत से आहत महिला ने फंदे पर लटककर दी जान, तीन दिनों तक बेड पर शव रख रोती रही महिला – Amroha News

Amroha News: यूपी के अमरोहा में पालतू बिल्ली की मौत से सदमे में एक महिला ने सुसाइड कर लिया। महिला तीन दिनों तक बिल्ली के शव के साथ रही। वह शव को सीने से लगाकर रोती रही।

अमरोहाMar 02, 2025 / 01:00 pm

Mohd Danish

Hurt by death of pet cat woman committed suicide in Amroha

पालतू बिल्ली की मौत से आहत महिला ने फंदे पर लटककर दी जान..

Woman Committed Suicide in Amroha: अमरोहा के हसनपुर मोहल्ला रहरा अड्डा में एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली की मौत के बाद खुदकुशी कर ली। महिला ने बिल्ली की लाश को दो दिन तक सीने से चिपकाए रखा और जब उसकी उम्मीद टूटी, तो उसने फांसी लगा ली।

परिवार में मचा कोहराम

बता दें कि हसनपुर नगर में पालतू बिल्ली की मौत से आहत पूजा (30) ने खुदकुशी कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। महिला तीन दिन से मरी हुई बिल्ली के साथ रह रही थी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पूजा कहती थी बिल्ली जीवित हो जाएगी

मृतक महिला की माँ ने बताया कि पूजा को बिल्ली से बहुत प्रेम था। वह उसके बिना नहीं रह पाती थी। तीन दिन पहले बिल्ली की मौत हो गई थी। मृत बिल्ली को पूजा ने दफनाने नहीं दिया। पूजा कहती थी कि बिल्ली जीवित हो जाएगी। इसलिए उसके साथ ही वह रह रही थी।

परिवार में गम का माहौल

परिजनों ने पूजा को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। शनिवार की रात लगभग 8 बजे पूजा की मां गजरा देवी उसके कमरे में पहुंची तो पूजा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जबकि मरी हुई बिल्ली वहीं पास में ही थी। पूजा की मौत से परिवार में गम का माहौल है।

Hindi News / Amroha / पालतू बिल्ली की मौत से आहत महिला ने फंदे पर लटककर दी जान, तीन दिनों तक बेड पर शव रख रोती रही महिला – Amroha News

ट्रेंडिंग वीडियो