scriptAmbikapur Crime: Video: घर में घुसकर मारपीट, ईंट-पत्थर से भी हमला, महिला बेहोश, पार्षद के पुत्र समेत 9 के खिलाफ अपराध दर्ज | Ambikapur crime: Entered the house and beat up, attacked with bricks-stones | Patrika News
अंबिकापुर

Ambikapur Crime: Video: घर में घुसकर मारपीट, ईंट-पत्थर से भी हमला, महिला बेहोश, पार्षद के पुत्र समेत 9 के खिलाफ अपराध दर्ज

Ambikapur Crime: रुपए लेन-देन का बताया जा रहा है विवाद, मारपीट में महिला को आई गंभीर चोटें, सडक़ पर बिखरे दिए ईंट-पत्थर

अंबिकापुरMar 19, 2025 / 07:57 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur Crime: Video: घर में घुसकर मारपीट, ईंट-पत्थर से भी हमला, महिला बेहोश, पार्षद के पुत्र समेत 9 के खिलाफ अपराध दर्ज

Woman injured in beat up case

अंबिकापुर. प्रकाश साहू व पार्षद किरण साहू के बेटे विशाल साहू ने अपने साथी अमन मिश्रा सहित 9 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट (Ambikapur Crime) की। मारपीट में एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई है। मारपीट का कारण रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है। वारदात के दौरान ईंट-पत्थर से भी दोनों पक्षों की ओर से हमला हुआ। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के दर्रीपारा निवासी नमोनारायण ने मणिपुर थाने में रिपोर्ट (Ambikapur Crime) दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि बुधवार की दोपहर दर्रीपारा निवासी विशाल साहू पिता प्रकाश साहू अपने साथी अमन मिश्रा सहित 9 लोग मेरे घर में घुसकर मेरे बेटे व बहू के साथ मारपीट की है।
Ambikapur Crime: Video: घर में घुसकर मारपीट, ईंट-पत्थर से भी हमला, महिला बेहोश, पार्षद के पुत्र समेत 9 के खिलाफ अपराध दर्ज
Injured woman
मारपीट के दौरान घर के एक महिला सदस्य के सिर में गंभीर चोटें आई है। विशाल साहू की मां किरण साहू पार्षद भी हंै। मारपीट (Ambikapur Crime) का कारण रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Ambikapur Central jail: Video: प्रधान आरक्षक की पत्नी-बेटी की हत्या के आरोपी के बैरक में मिला मोबाइल व गांजा

Ambikapur Crime: 9 के खिलाफ अपराध दर्ज

मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर (Ambikapur Crime) भी चले। मामला शांत होने के बाद सडक़ पर ईंट-पत्थर बिखरे दिखे। रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने आरोपी विशाल साहू, अमन मिश्रा सहित 9 अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Ambikapur Crime: Video: घर में घुसकर मारपीट, ईंट-पत्थर से भी हमला, महिला बेहोश, पार्षद के पुत्र समेत 9 के खिलाफ अपराध दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो