scriptGang Rape: आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने बेटे को दिया जन्म… पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा | Gang Rape: Tribal girl gang raped | Patrika News
जशपुर नगर

Gang Rape: आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने बेटे को दिया जन्म… पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा

Gang Rape: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा समाज की 28 वर्षीय युवती के साथ नशीली दवा पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस घटना के बाद बच्चे को जन्म दिया है।

जशपुर नगरMar 19, 2025 / 11:46 am

Khyati Parihar

Gang Rape: आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने बेटे को दिया जन्म... पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा
Gang Rape: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक पहाड़ी कोरवा युवती को किसी बीमारी के इलाज के नाम पर झाड़-फूंक के दौरान नशे की दवा खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने का मामला सामने आया है। बगीचा पुलिस से शिकायत करते हुए पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की है। मामले में जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए, बगीचा पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपी किशोर पण्डा पिता भोकोल उम्र 35 वर्ष साकिन बगडोल थाना बगीचा और दूसरे आरोपी दिलेश्वर यादव ऊर्फ दिले पिता महेश्वर उम्र 35 वर्ष साकिन लोटा थाना बगीचा को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्राें से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय पीड़िता कोरवा समाज की युवती है। जिसने शिकायत आवेदन में बताया है कि उसके पेट में पिछले करीबन 9-10 महिना पहले से दर्द रहा करता था। दवाई दुकान से दवाई ले कर खा रही थी पर ठीक नहीं हुआ। इसके बारे में उसने गांव के दिलेश्वर यादव को बताया तो दिलेश्वर बोला कि हम लोगों के धाम में आना किशोर पण्डा से झाड़-फूंक करा दूंगा।
यह भी पढ़ें

CG Rape Case: 12वीं की छात्रा का अपहरण… फिर 6 लोगों ने मिलकर किया रेप, ओडिशा ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

28 फरवरी को बच्चे को दिया जन्म

घटना के बाद आरोपियों ने प्रार्थिया को धमकी देते हुए कहा कि, इस घटना को परिवार या गांव में किसी को मत बताना नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को मार कर खतम कर देगें। जिससे प्रार्थिया डर गई और अपने साथ हुई दरिंदगी की बात को किसी को नहीं बताई। इसी बीच माह अगस्त में प्रार्थिया को (Gang Rape) पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। जिसके बाद 28 फरवरी 2025 को उसने एक लड़का बच्चा को जन्म दिया है। जिसके बाद उसने मामले में शिकायत की। इससे पूर्व गांव में पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी हुआ था जो विफल रहा।

बेहोश कर किया सामूहिक दुष्कर्म

घटना दिनांक 25 जुलाई 2024 को शाम सात बजे के आसपास प्रार्थिया के घर के पास दिलेश्वर मिला और उसने पीड़िता को बोला कि दवाई बन गया है। अपनी स्कूटी में बैठाकर धाम के पास झोपडी में ले गया। पीड़िता जैसे ही आरोपी किशोर पण्डा की कुटिया में पहुंची वैसे ही दोनो आरोपियों ने पीड़ितो को एक गिलास में पीने के लिए दवाई है बता कर उसे पीने बोले, जिस पर पीड़िता दवाई को पी गई। नशे की हालत में होने के कारण वह लेट गई जिसके बाद किशोर पण्डा और दिलेश्वर दोनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Hindi News / Jashpur Nagar / Gang Rape: आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने बेटे को दिया जन्म… पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो