scriptMurder case: पत्नी के चरित्र पर था शक तो डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर पुलिस को ऐसे किया गुमराह | Murder case: Husband murdered wife | Patrika News
अंबिकापुर

Murder case: पत्नी के चरित्र पर था शक तो डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर पुलिस को ऐसे किया गुमराह

Murder case: पुलिस ने जांच व पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पत्नी की हत्या करने के बाद मवेशी चराने चला गया

अंबिकापुरMar 19, 2025 / 08:16 pm

rampravesh vishwakarma

Murder case: पत्नी के चरित्र पर था शक तो डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर पुलिस को ऐसे किया गुमराह

Husband arrested in wife murder case

अंबिकापुर. मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 17 मार्च की सुबह चरित्र शंका पर डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या (Murder case) कर दी थी। इसके बाद वह लोगों को गुमराह करने के लिए बैल चराने चला गया। दोपहर तीन बजे वापस आकर कमलेश्वरपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमगांव ढोढ़ाडीह निवासी जंगल साय पिता तिग्गा 53 वर्ष का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी 48 वर्षीय लालो बाई के चरित्र पर शंका (Murder case) करता था। इसे लेकर अक्सर पत्नी के साथ वह मारपीट करता था। 17 मार्च की अलसुबह 3 बजे चरित्र शंका को लेकर पत्नी के साथ विवाद करने लगा।
विवाद के दौरान जंगल साय ने गुस्से में आकर डंडे से पत्नी की बेदम पिटाई (Murder case) कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जंगल साय ने खाना खाया और सुबह 10 बजे बैल चराने चला गया।
यह भी पढ़ें

Ambikapur Central jail: Video: प्रधान आरक्षक की पत्नी-बेटी की हत्या के आरोपी के बैरक में मिला मोबाइल व गांजा

पुलिस को गुराह करने रची झूठी कहानी

जंगल साय दोपहर 3 बजे मवेशी चराकर घर आया और कमलेश्वरपुर पुलिस को बताया कि वह सुबह १० बजे खाना खाने के बाद बैल चराने चला गया था। दोपहर 3 बजे घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला था।
परछी में उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी और घटनास्थल पर खून के निशान थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने शव का पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट में डंडे से पीटकर हत्या (Murder case) किए जाने की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें

Ambikapur Crime: Video: घर में घुसकर मारपीट, ईंट-पत्थर से भी हमला, महिला बेहोश, पार्षद के पुत्र समेत 9 के खिलाफ अपराध दर्ज

Murder case: पति को भेजा गया जेल

घटनास्थल को देखने व संदेह पर पुलिस ने मृतका के पति जंगल साय हो हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म (Murder case) कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि चरित्र शंका पर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की और पुलिस को गुमराह करने झूठी कहानी रची थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Murder case: पत्नी के चरित्र पर था शक तो डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर पुलिस को ऐसे किया गुमराह

ट्रेंडिंग वीडियो