मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमगांव ढोढ़ाडीह निवासी जंगल साय पिता तिग्गा 53 वर्ष का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी 48 वर्षीय लालो बाई के चरित्र पर शंका (Murder case) करता था। इसे लेकर अक्सर पत्नी के साथ वह मारपीट करता था। 17 मार्च की अलसुबह 3 बजे चरित्र शंका को लेकर पत्नी के साथ विवाद करने लगा।
विवाद के दौरान जंगल साय ने गुस्से में आकर डंडे से पत्नी की बेदम पिटाई (Murder case) कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जंगल साय ने खाना खाया और सुबह 10 बजे बैल चराने चला गया।
पुलिस को गुराह करने रची झूठी कहानी
जंगल साय दोपहर 3 बजे मवेशी चराकर घर आया और कमलेश्वरपुर पुलिस को बताया कि वह सुबह १० बजे खाना खाने के बाद बैल चराने चला गया था। दोपहर 3 बजे घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला था।
परछी में उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी और घटनास्थल पर खून के निशान थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने शव का पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट में डंडे से पीटकर हत्या (Murder case) किए जाने की पुष्टि हुई।
Murder case: पति को भेजा गया जेल
घटनास्थल को देखने व संदेह पर पुलिस ने मृतका के पति जंगल साय हो हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म (Murder case) कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि चरित्र शंका पर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की और पुलिस को गुमराह करने झूठी कहानी रची थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।