जानकारी के अनुसार बिहार के शेखपुरा निवासी दिलीप साहनी के परिवार में भाई पहले से ही एमआईए स्थित भारती मिनरल उद्योग में काम कर रहा था। जबकि दिलीप अभी कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ यहां काम के लिए आया था। वह अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे दिवांश और डेढ़ वर्षीय अकुंश के साथ फैक्ट्री परिसर में ही रह रहा था। इस बीच बुधवार को सुबह करीब 11 बजे दोनों मासूम बालक फैक्ट्री परिसर में खेल रहे थे।
थोड़ी देर बाद परिजनों ने आसपास ढूंढा तो वे पास में बने एक 6-7 फीट के पानी से भरे गड्ढे में डूबे हुए मिले। जिन्हें गड्ढे से बाहर निकालकर करीब 12 बजे ईएसआईसी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने दिवांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकुश को जयपुर रैफर कर दिया गया। उसने रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।