scriptदर्दनाक हादसा: खेलते समय फैक्ट्री में बने पानी के गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, पसरा मातम | Two Children Died Due To Drowning In Water In A Factory In Alwar | Patrika News
अलवर

दर्दनाक हादसा: खेलते समय फैक्ट्री में बने पानी के गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, पसरा मातम

अलवर शहर के एमआईए थाना क्षेत्र स्थित एक पाउडर बनाने की फैक्ट्री में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई।

अलवरApr 09, 2025 / 09:23 pm

Kamlesh Sharma

alwar accident
अलवर। एमआईए थाना क्षेत्र स्थित एक पाउडर बनाने की फैक्ट्री में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। उनके पिता करीब 10 दिन पहले ही परिवार के साथ बिहार से काम के लिए अलवर आए थे। यहां परिवार के साथ फैक्ट्री परिसर में ही रह रहे थे। इस बीच मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हादसा हो गया। हादसे से मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार बिहार के शेखपुरा निवासी दिलीप साहनी के परिवार में भाई पहले से ही एमआईए स्थित भारती मिनरल उद्योग में काम कर रहा था। जबकि दिलीप अभी कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के साथ यहां काम के लिए आया था। वह अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे दिवांश और डेढ़ वर्षीय अकुंश के साथ फैक्ट्री परिसर में ही रह रहा था। इस बीच बुधवार को सुबह करीब 11 बजे दोनों मासूम बालक फैक्ट्री परिसर में खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें

स्कूल में खेलते समय दौरा पड़ने से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत, सदमे में परिजन

थोड़ी देर बाद परिजनों ने आसपास ढूंढा तो वे पास में बने एक 6-7 फीट के पानी से भरे गड्ढे में डूबे हुए मिले। जिन्हें गड्ढे से बाहर निकालकर करीब 12 बजे ईएसआईसी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने दिवांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकुश को जयपुर रैफर कर दिया गया। उसने रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

Hindi News / Alwar / दर्दनाक हादसा: खेलते समय फैक्ट्री में बने पानी के गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो