scriptलाल प्याज के कण की निराई-गुड़ाई से बीज कर रहे तैयार, जुट रहा किसान परिवार | Patrika News
अलवर

लाल प्याज के कण की निराई-गुड़ाई से बीज कर रहे तैयार, जुट रहा किसान परिवार

काफी समय पहले इसकी कर दी थी बिजाई

अलवरMar 26, 2025 / 06:57 pm

Ramkaran Katariya

मालाखेड़ा. लाल प्याज की फसल की बुवाई से पहले कण की देखभाल कर इसकी निराई व गुड़ाई कर बीज तैयार करने में किसान लगे हुए हैं।

उपखंड के पृथ्वीपुरा, नावली, हरिपुरा, बदीपुरा, महुआखुर्द, कल्याणपुर, मोहम्मदपुर, जाटोली, बीजवाड़ नरूका, बडेर, महाराजपुर, परसा का बास, घाटी तला, अहमदपुर, अल्लापुर, पलखड़ी, माचड़ी, साहोड़ी, बखतपुरा, ढेहलावास, सिरावास, शुगल, पैतपुर, कस्बा देहरा, विजय मंदिर, तूलेड़ा, मन्नाका, सहित अन्य गांवों में यह कण तैयार किया जा रहा है। काफी समय पहले इसकी बिजाई कर दी गई थी। अब उसकी गुड़ाई में किसान परिवार और मजदूर लगे हुए हैं। तेज गर्मी से पहले लाल प्याज के बीज को तैयार कर लिया जाएगा। फिलहाल निराई-गुड़ाई के लिए मजदूर आसानी से मिल रहे हैं। जिनकी मजदूरी 300 रुपए प्रतिदिन निश्चित है।एक बीघा में 50 क्विंटल तक उत्पादन
क्षेत्र के किसान अमरसिंह यादव, रामचरण, इंद्रमल, श्योदयाल, महेंद्र, जयकिशन गुर्जर, रतीराम गुर्जर, पदम गुर्जर, शम्मी खान, रहमत खान, अलामुद्दीन, आलम खान, धर्मेंद्र मीणा, सुरेश मीणा आदि ने बताया कि लाल प्याज का कण तैयार किया जा रहा है। इस समय कीट सहित अनुपयोगी घास से उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे गुणवत्तापूर्ण अच्छा उत्पादन मिल सके। एक बीघा में करीब 50 क्विंटल तक इसका उत्पादन मिल जाता है।प्याज के बीज के सुरक्षित भंडारण के लिए अनुदान
प्याज के बीज के सुरक्षित भंडारण के लिए विभाग की ओर से किसानों को अनुदान दिया जाता है।जिसमें ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। इसका लाभ लेने वाले किसानों ने ऑनलाइन सभी दस्तावेज पूरे किए हुए हैं तथा मौके पर विभाग के नियमानुसार उसका निर्माण किया जा रहा है। उन्हें 87000 से अधिक राशि का अनुदान प्रदान किया जाएगा।केएल मीणा, उपनिदेशक, उद्यान विभाग।

Hindi News / Alwar / लाल प्याज के कण की निराई-गुड़ाई से बीज कर रहे तैयार, जुट रहा किसान परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो