क्षेत्र के किसान अमरसिंह यादव, रामचरण, इंद्रमल, श्योदयाल, महेंद्र, जयकिशन गुर्जर, रतीराम गुर्जर, पदम गुर्जर, शम्मी खान, रहमत खान, अलामुद्दीन, आलम खान, धर्मेंद्र मीणा, सुरेश मीणा आदि ने बताया कि लाल प्याज का कण तैयार किया जा रहा है। इस समय कीट सहित अनुपयोगी घास से उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे गुणवत्तापूर्ण अच्छा उत्पादन मिल सके। एक बीघा में करीब 50 क्विंटल तक इसका उत्पादन मिल जाता है।प्याज के बीज के सुरक्षित भंडारण के लिए अनुदान
प्याज के बीज के सुरक्षित भंडारण के लिए विभाग की ओर से किसानों को अनुदान दिया जाता है।जिसमें ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। इसका लाभ लेने वाले किसानों ने ऑनलाइन सभी दस्तावेज पूरे किए हुए हैं तथा मौके पर विभाग के नियमानुसार उसका निर्माण किया जा रहा है। उन्हें 87000 से अधिक राशि का अनुदान प्रदान किया जाएगा।केएल मीणा, उपनिदेशक, उद्यान विभाग।