scriptAlwar News: भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, बुजुर्ग को लाठी से पीटा; फिर डंडे और कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार | Conflict Between Uncle And Nephew Over Land | Patrika News
अलवर

Alwar News: भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, बुजुर्ग को लाठी से पीटा; फिर डंडे और कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार

Alwar Crime News: पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है।

अलवरMar 29, 2025 / 02:58 pm

Alfiya Khan

crime
बहरोड़। क्षेत्र के हमीदपुर गांव में जमीन के रुपए के लेनदेन को लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की बड़े भाई के परिवार के सदस्यों ने लाठी, डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि हमीदपुर निवासी अजित सिंह पुत्र विजय सिंह ने मामला दर्ज कराया है।
गुरुवार रात को परिवार के ही विक्रम, कपिल, निखिल व अन्य लोगों ने उसके पिता पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। उसके ताऊ का लड़का विक्रम शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। जब उसके पिता ने गाली गलौज नहीं करने से मना किया तो ताऊ के परिवार के अन्य सदस्य हाथों में लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी व अन्य हथियार लेकर आ गए।
आते ही उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमे विजय सिंह (65) को गंभीर चोट लगी। जब विजय सिंह को बेटा राजकुमार बचाने के लिए आया तो हमलावरों ने उसपर भी हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गया। घायलों को गुरुवार रात ही जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सको ने बुजुर्ग विजय सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी विजय सिंह व उसके बड़े भाई के बीच जमीन के रुपए को लेकर गुरुवार रात को झगड़ा हो गया। इसमे बुजुर्ग विजय सिंह की मौत हो गई और एक बेटा घायल हो गया। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे अजित सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

दो भाइयों में चल रहा था भूमि विवाद

पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई महावीर ने गांव में जमीन बेच दी थी। जमीन के रुपए को लेकर दोनों ही भाइयों के परिवार के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था।

मृतक था गायक

मृतक विजय सिंह क्षेत्र में गायक कलाकार था। जो कि सत्संग, जागरण कार्यक्रम करता रहता था। उसे विजय महाशय के नाम से जानते थे।

यह भी पढ़ें

जयपुर में प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांध कार की डिक्की में डाला; किडनैपर्स बोले- मारने के मिल रहे 5 लाख

Hindi News / Alwar / Alwar News: भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, बुजुर्ग को लाठी से पीटा; फिर डंडे और कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार

ट्रेंडिंग वीडियो