राजस्थान स्थापना दिवस पर भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा, इस जिले को मिली 70 करोड़ से ज्यादा की सौगात
Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अलवर में 70 करोड़ से ज्यादा के कामों का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ।
Alwar News: अलवर। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों की कडी में चौथे दिन प्रताप ऑडिटोरियम में विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया। अलवर में 70 करोड़ से ज्यादा के कामों का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री संजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि लोकार्पण व शिलान्यास जिन कामों का हुआ है, इससे जनता को लाभ मिलेगा। प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। अलवर जिले में 70 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्य मंजूर हुए हैं। करीब 23 करोड़ रुपए से विभिन्न विभागों के 24 कार्यों का लोकार्पण हुआ है। वहीं, 48 करोड़ रुपए की राशि के 15 कार्यों का शिलान्यास हुआ है। जिले के पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, यूआईटी सचिव स्नेहल नाना, नगर निगम आयुक्त जीतेंद्र नरूका आदि रहे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेशभर के लोगों को संबोधित किया। प्रदेश के लिए 10 हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम के संबोधन का ऑनलाइन माध्यम से यहां भी प्रसारण किया गया। सीएम ने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए सरकार ने सुशासन के जरिए प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इस उत्सव में प्रदेश के विभिन्न वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। सीएम ने पत्रकार हेल्थ कवरेज का भी शुभारंभ किया।
इनका मिलेगा लाभ
कार्यक्रम के जरिए डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया का सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, हरित अरावली विकास परियोजना एवं अन्नपूर्णा भंडार के दिशा-निर्देश जारी किए गए। सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का समय सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक करने के आदेश भी जारी किए। चिकित्सा ऐप लॉंच किया गया। ई गवर्नेंस अवार्ड भी दिए गए।