scriptMarwar news: राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में बने सबसे अधिक 341 नए राजस्व गांव, खुशी से झूमे ग्रामीण | In 1 year highest number of 341 new revenue villages were formed in Shergarh assembly constituency | Patrika News
जोधपुर

Marwar news: राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में बने सबसे अधिक 341 नए राजस्व गांव, खुशी से झूमे ग्रामीण

पिछले 1 साल में राजस्थान में सबसे ज्यादा शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 341 नए राजस्व गांव बने हैं।

जोधपुरMar 28, 2025 / 02:10 pm

Santosh Trivedi

CM Bhajan Lal
बालेसर। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने 45 और नवीन राजस्व ग्राम घोषित करने की अधिसूचना जारी की है। पिछले 1 साल में राजस्थान में सबसे ज्यादा शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 341 नए राजस्व गांव बने हैं।
शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूर-दराज मूलभूत सुविधाओं से वंचित 45 ढ़ाणियों को राजस्व ग्राम बनाने के लिए शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने प्रस्ताव तैयार कर नवीन राजस्व ग्राम घोषित करवाने के लिए राज्य सरकार को भेजे थे। जिनकी अधिसूचना जारी हो गई है। पिछले 1 साल में 296 नवीन राजस्व गांवों की अधिसूचना पूर्व में जारी हो चुकी है। इस प्रकार प्रदेश में सबसे सर्वाधिक शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 341 नए राजस्व गांव स्वीकृत हो चुके है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 12 नगर पालिका रद्द, फिर बनी ग्राम पंचायत; जानें कौन-कौनसी?

यह बने 45 नए राजस्व ग्राम

विधायक राठौड़ के निजी सचिव मगराज प्रजापत ने बताया कि ग्राम पंचायत गिलाकौर में मुल्तान नगर, रघुनाथ नगर व पन्नेसर, सोलंकियातला में फुसानगर व मालणनगर, हनवंत नगर में गाजणावास, रायसर में खेतसिंह नगर, डूंगरसिंह नगर व भींवसागर, रामगढ़ में सांगसिंह नगर, गेनाणगढ़ में करणागढ़, सिंयादा में विश्वकर्मानगर सिंयादा, गंगासागर, व मेहराजगढ़, गाजणावास में प्रेमनगर, बारनाउ में बाबा रामदेवनगर, व रामनगर, केतु मदां में केतु गोसाईनगर व केतु हरिसागर, धीरपुरा में केतु मंगलनगर, भालू रतनगढ़ में भालू आशापुरा, सेखाला में जलन्धरनगर, रामगढ़, खेतसिंहनगर, शोभस्वरूपभींवसागर, व शहीद जसवन्त सिंह नगर, कनोडिया पुरोहितान में हीरसिंहबोथिया नगर, व टोहोजीनगर कनोडिया, शेरगढ़ में श्री रतनगढ़, चुतरपुरा में जसवंत नगर व श्री गुमानसागर, देवातू में अमरसर शिवनाथगढ़, गोपालपुरा में स्वतंत्रता सेनानी मगारामनगर, लुम्बानसर में हणुतानगर, जीयाबेरी में भारतगढ़ जीयाबेरी, बिराई में कविसगतेशनगर, व श्री टीकमगढ़, खुडियाला में खोखरापार, चामू में श्री राधाकिशन नगर, राजसागर में सुजान सागर, व परबतसिंह नगर, देवराजगढ़ में श्री अमरनगर, हिम्मतपुरा में हरजीनगर, बापूनगर में श्री पाबूनगर एवं डेरिया में देवजीनगर डेरिया नवीन राजस्व ग्राम घोषित हुए है। नवीन राजस्व ग्राम स्वीकृत होने पर संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए जारी हुआ बड़ा आदेश, कल करना होगा ये काम

राज्य एवं केंद्र सरकार की पॉलिसी के अनुरूप विकास की कड़ी राजस्व ग्राम है। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र आज भी दूर दराज रेतीले धोरो एवं मजरों में बिखरी हुई ढाणियों में विकास की जरूरत है। इसलिए प्रस्ताव बनाकर राजस्व ग्राम बनाए गए, ताकि हर गांव बुनियादी सुविधाओं से जुड़ सके।
-बाबू सिंह राठौड़ विधायक

Hindi News / Jodhpur / Marwar news: राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र में बने सबसे अधिक 341 नए राजस्व गांव, खुशी से झूमे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो