scriptदोस्तों ने गाली देने पर दोस्त का कर दिया मर्डर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, 3 दोस्तों को किया गिरफ्तार | Murder: Friends Killed Another Friend For Abusing After Drunk Police Arrested 3 People | Patrika News
अलवर

दोस्तों ने गाली देने पर दोस्त का कर दिया मर्डर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, 3 दोस्तों को किया गिरफ्तार

Friends Killed Another Friend For Abusing: मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें एक खेत से गिरफ्तार किया गया है।

अलवरApr 01, 2025 / 12:28 pm

Akshita Deora

Alwar Murder Case: अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तूलेड़ा निवासी अनिल कुमार (30) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मृतक के दोस्त हैं। सदर थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि मृतक की मां सन्तरा देवी ने युवक की मौत के मामले में उसके दोस्त तूलेड़ा निवासी मोहित पुत्र रमेश, दिलीप पुत्र किशोरी उर्फ खिल्लू और सुधांशु पुत्र शिवराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें एक खेत से गिरफ्तार किया गया है।

यह है पूरा मामला

मृतक की मां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 26 मार्च की शाम को उसके बेटे अनिल को उसके दोस्त मोहित पुत्र रमेश, दिलीप पुत्र किशोरी उर्फ खिल्लू और सुधांशु पुत्र शिवराम निवासी तूलेड़ा घर से बुलाकर ले गए। फिर चारों ने बार में जाकर शराब पार्टी की। इसके बाद अनिल, मोहित, दिलीप और सुधांधु किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे। राहुल वहां पहुंचा तो मोहित, दिलीप एवं सुधांशु ने अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। राहुल और गांव के अन्य लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मारपीट करते रहे। आरोपी अनिल को घर पर पटक कर चले गए। गुरुवार सुबह अनिल नहीं उठा तो उसे अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

भाई ने भाई को और पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी के बाद नशे में बहाया अपनों का खून

मोबाइल लोकेशन के आधार पर किया गिरफ्तार: थाना प्रभारी सैनी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद एक रेजीडेंसी के पीछे की तरफ एक खेत में छुपे हुए थे। जिन्हें मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गुलमोहर रेजीडेंसी के पास मृतक अनिल ने उनके साथ गाली-गलौच कर दी। इससे उत्तेजित होकर तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद उसे घायल अवस्था में घर छोड़कर चले गए थे।

मृतक के शरीर पर चोट के निशान

पुलिस ने 27 मार्च को मृतक के शव का जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था। इसमें मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले थे। अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी ने बताया कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। इसके अलावा ललाट पर गंभीर चोट लगी हुई थी। इससे उसकी मौत हुई थी।

Hindi News / Alwar / दोस्तों ने गाली देने पर दोस्त का कर दिया मर्डर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, 3 दोस्तों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो