कटीघाटी से सीधे हनुमान सर्किल मार्ग पर उतरेगा फ्लाईओवर
कटीघाटी से सीधे हनुमान सर्किल मार्ग पर यह फ्लाईओवर उतरेगा। इससे वाहन फर्राटा भरेंगे। इससे हनुमान सर्किल पर वाहनों का भार बढ़ सकता है। इसका भी रास्ता एनएच विभाग को निकालना होगा। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर का कहना है कि एजेंसी 9 माह में फ्लाईओवर की तमाम संभावनाओं पर काम करेगी और उसके बाद काम आगे बढ़ाया जाएगा।फ्लाईओवर का एक भाग भूगोर तिराहे की ओर आएगा और दूसरा मिनी सचिवालय या जयपुर मार्ग की ओर जाएगा। करीब डेढ़ किमी लंबा फ्लाईओवर बन सकता है। करीब सौ करोड़ रुपए तक लागत आ सकती है।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: अब जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी