scriptजल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, एजेंसी को सौंपा काम  | Patrika News
अलवर

जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, एजेंसी को सौंपा काम 

अलवर पीडब्ल्यूडी एनएच ने कटीघाटी में फ्लाईओवर बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। नोएडा की एजेंसी को डीपीआर बनाने का जिम्मा दिया गया है। एजेंसी 9 माह में इस फ्लाईओवर का पूरा

अलवरApr 23, 2025 / 12:31 pm

Rajendra Banjara

फोटो- प्रतीकात्मक

अलवर पीडब्ल्यूडी एनएच ने कटीघाटी में फ्लाईओवर बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। नोएडा की एजेंसी को डीपीआर बनाने का जिम्मा दिया गया है। एजेंसी 9 माह में इस फ्लाईओवर का पूरा खाका तैयार करके पीडब्ल्यूडी एनएच को दे देगी। उसके बाद केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाएगी और काम शुरू होगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकांश सीधे होते हैं। यानी कर्व नहीं होते ताकि वाहनों की रफ्तार पर प्रभाव न पड़े। कटीघाटी में घुमावों के कारण एनएच का जुड़ाव नहीं हो पा रहा। एनएच-248ए से इसे जोड़ना है। इसके लिए घुमाव को खत्म करके फ्लाईओवर के जरिए इस एनएच को जोड़ना है।
इसी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी एनएच ने इसका प्रस्ताव तैयार किया। पहले चरण में केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर बनाने के लिए टेंडर लगाया गया। इसके जरिए नोएडा की एजेंसी का चयन किया गया है। एजेंसी को 28 लाख रुपए दिए जाएंगे। 9 माह में फ्लाईओवर का डिजाइन, इसकी लंबाई, दो मार्गों से जोड़ने का रास्ता आदि निकाला जाएगा।

कटीघाटी से सीधे हनुमान सर्किल मार्ग पर उतरेगा फ्लाईओवर

कटीघाटी से सीधे हनुमान सर्किल मार्ग पर यह फ्लाईओवर उतरेगा। इससे वाहन फर्राटा भरेंगे। इससे हनुमान सर्किल पर वाहनों का भार बढ़ सकता है। इसका भी रास्ता एनएच विभाग को निकालना होगा। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर का कहना है कि एजेंसी 9 माह में फ्लाईओवर की तमाम संभावनाओं पर काम करेगी और उसके बाद काम आगे बढ़ाया जाएगा।

फ्लाईओवर का एक भाग भूगोर तिराहे की ओर आएगा और दूसरा मिनी सचिवालय या जयपुर मार्ग की ओर जाएगा। करीब डेढ़ किमी लंबा फ्लाईओवर बन सकता है। करीब सौ करोड़ रुपए तक लागत आ सकती है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: अब जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी

Hindi News / Alwar / जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, एजेंसी को सौंपा काम 

ट्रेंडिंग वीडियो