scriptदिनदहाड़े लूटपाट और तोड़फोड़, दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटे मोबाइल फोन | Looting and vandalism in broad daylight, shopkeeper beaten up and mobile phones stolen | Patrika News
अलवर

दिनदहाड़े लूटपाट और तोड़फोड़, दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटे मोबाइल फोन

अलवर जिले के नीमराणा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मोबाइल रिपेयर दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।

अलवरApr 23, 2025 / 06:56 pm

Rajendra Banjara

दुकान में की तोड़फोड़

अलवर जिले के नीमराणा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक मोबाइल रिपेयर दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। कृष्णा टावर स्थित “वीएस मोबाइल रिपेयर” की दुकान पर करीब 8 से 10 बदमाशों ने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि दुकानदार के साथ मारपीट कर 15 से 20 मोबाइल फोन लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
दुकानदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआत में एक ग्राहक फोन लेने आया था। इसी दौरान करीब 6-7 लोगों के साथ कहासुनी हो गई, लेकिन मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद 8 से 10 युवक दुकान में घुस आए और मारपीट करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाश दुकान में रखे रिपेयर किए हुए मोबाइल फोन उठाकर ले गए। घटना की जानकारी नीमराणा थाना पुलिस को दी गई, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस घटना को लेकर गंभीर नहीं नजर आई।

यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/alwar-news/looting-and-vandalism-in-broad-daylight-shopkeeper-beaten-up-and-mobile-phones-stolen-19550015" target="_blank" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/alwar-news/looting-and-vandalism-in-broad-daylight-shopkeeper-beaten-up-and-mobile-phones-stolen-19550015" rel="noreferrer noopener">जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, एजेंसी को सौंपा काम

Hindi News / Alwar / दिनदहाड़े लूटपाट और तोड़फोड़, दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटे मोबाइल फोन

ट्रेंडिंग वीडियो