जयपुर में स्थित ये होटल सबसे महंगे और भव्य होटल में से एक है जिसका एक रात का किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। साथ ही यहां की सुविधाएं किसी राजा महाराजा के महलों जैसी है। इसके दीदार के लिए देश- विदेश से पर्यटक आते हैं और क्योंकि इसकी खूबसूरती सभी को आकर्षित करती है। यहां एक रात बिताने का लोगों का सपना होता है।
लाखों में है एक रात का किराया
आपको बता दें की ये एक महल था जिसे होटल में तब्दील कर दिया है, जिसका एक रात का किराया लाखों रुपए है। उपराष्ट्रपति को ठहराने के लिए यहां कई दिनों से ही तैयारियां चल रही है। सुविधाओं में जकूजी वाले बाथरूम के साथ रूम का शानदार व्यू, आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन, रॉयल डाइनिंग रूम और एक मास्टर बेडरूम है। वहीं सोने की थाली में व्यंजन परोसे गए जिसमें देशी और शाही व्यंजनों पर ज्यादा जोर रहा।