इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और पिस्टल और चाकू दिखाकर उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान आरोपी नरेन्द्र यादव और मनोज यादव का नाम लेकर एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। जिन्होंने उसके गले से सोने की चेन, हाथ की अंगूठी व जेब में रखी करीब 50 हजार रुपए की नकदी छीन ली और फोन पे से भी तीन हजार रुपए खुद के अकाउंट में डलवा लिए। इसके बाद आरोपी उसे लाल डिग्गी के पास गाड़ी से पटक कर चले गए। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जो उस पर राजीनामे का दवाब बनाकर धमकियां दे रहे हैं। इससे उसकी जान-माल को खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:
गर्मी का प्रकोप: अस्पताल में मरीजों की लग रही लंबी लाइन, गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय