ये होंगे काम
इस रकम से सिंगल फेज बोरिंग, सीसी सड़क, कब्रिस्तान की चारदीवारी, हैंडपंप, ईंट खरंजा, कक्षा कक्ष निर्माण, जोहड़, तालाब, चेकडैम, बालिका छात्रावास, विद्युतीकरण आदि कार्य हो सकेंगे। रामगढ़ क्षेत्र के सर्वाधिक गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे। जिन गांवों में 10 फीसदी आबादी मेव समुदाय की है, वे गांव इस योजना के दायरे में आएंगे।जिला कलक्टर समिति की चेयरमैन
मेवात विकास बोर्ड का गठन वर्ष 1980 में किया गया। इस बोर्ड का उद्देश्य मेव बाहुल्य इलाकों का विकास करना है। मेव बाहुल्य इलाकों में अलवर व भरतपुर जिले ही आते हैं। जिला स्तर पर मेवात विकास समिति की चेयरमैन जिला कलक्टर हैं। ऐसे में बजट का निर्धारण व कार्यों की मंजूरी उन्हीं के जरिए होती है। समिति सदस्यों की बैठक होती है और उसी में विकास का एजेंडा आता है। जिला परिषद की ओर से इसकी मॉनिटरिंग की जाती है।यह भी पढ़ें:
Alwar News: सरकार ने की नई घोषणा, कन्या महाविद्यालय के साथ मिली ये सौगात