scriptअलवर जिला अस्पताल की बड़ी कामयाबी, पहली बार गाल-जबड़े में कैंसर की सर्जरी | Patrika News
अलवर

अलवर जिला अस्पताल की बड़ी कामयाबी, पहली बार गाल-जबड़े में कैंसर की सर्जरी

जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग में गाल व जबड़े में कैंसर की सफल सर्जरी हुई है। ईएनटी विभाग में इससे पहले मुंह के कैंसर की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन गाल व जबड़े में कैंसर की सर्जरी का यह पहला मामला है।

अलवरMar 21, 2025 / 11:45 am

Rajendra Banjara

अलवर जिला अस्पताल

जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग में गाल व जबड़े में कैंसर की सफल सर्जरी हुई है। ईएनटी विभाग में इससे पहले मुंह के कैंसर की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन गाल व जबड़े में कैंसर की सर्जरी का यह पहला मामला है। इस तरह की सर्जरी को चिकित्सकों की भाषा में कमांडो सर्जरी कहा जाता है।

रामगढ़ क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय युवक के गाल के अंदर छाले हो गए थे। जो काफी समय बाद भी सही नहीं हुए। इस पर मरीज ने जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग के एचओडी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कनक यादव को दिखाया। उन्होंने कैंसर की आशंका पर मरीज की सीटी स्कैन और बायोप्सी जांच कराई।

इसमें कैंसर की पुष्टि होने के बाद मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई। अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुखबीर तंवर का भी मार्गदर्शन लिया गया। इसके बाद शनिवार को मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

6 घंटे चला ऑपरेशन

ईएनटी के एचओडी डॉ. यादव ने बताया कि सर्जरी जटिल होने के कारण करीब 6 घंटे तक ऑपरेशन चला। इसमें मरीज का एक तरफ का गाल निकाल कर चेस्ट का मांस व चमड़ी लेकर फिर से गाल बनाया गया। इस तरह का ऑपरेशन अलवर जिले में पहली बार हुआ है।

इसमें निश्चेतन विभाग के एचओडी डॉ. तेजेन्द्र मलिक, डॉ. प्रमोद जैन, डॉ. नरेश यादव, डॉ. प्रवीण शर्मा व डॉ. दीपिका कुमार का सहयोग रहा। डॉ. यादव जनवरी से अलवर के जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वे मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल और एसएमएस अस्पताल जयपुर में भी सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें:
अलवर के लोगों को मिली बड़ी राहत, 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा ये आदेश

Hindi News / Alwar / अलवर जिला अस्पताल की बड़ी कामयाबी, पहली बार गाल-जबड़े में कैंसर की सर्जरी

ट्रेंडिंग वीडियो