scriptRajasthan: नए जिले की इतनी ग्राम पंचायतों को शहर में किया शामिल, विभाग ने अधिसूचना की जारी | 13 gram panchayats in Behror included in urban bodies | Patrika News
अलवर

Rajasthan: नए जिले की इतनी ग्राम पंचायतों को शहर में किया शामिल, विभाग ने अधिसूचना की जारी

राजस्थान के नए जिले कोटपुतली-बहरोड़ की 13 ग्राम पंचायतों को शहरी निकायों नगरपालिका व नगरपरिषद में शामिल कर दिया है। इसके बाद अब बहरोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर महज 20 रह गई है।

अलवरMar 22, 2025 / 03:31 pm

Kamlesh Sharma

Behror gram panchayats
बहरोड़। बहरोड़ पंचायत समिति क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायतों को शहरी निकायों नगरपालिका व नगरपरिषद में शामिल कर दिया है। इसके बाद अब क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर महज 20 रह गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने नगरीय निकायों के साथ ही पंचायतों में होने वाले परिसीमन व वार्डो के पुनर्सीमांकन की तारीखों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके कारण आने वाले समय में बहरोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में करीब 10 नई ग्राम पंचायतों का गठन सरकार की ओर से किया जा सकता है। क्योंकि राज्य सरकार ने वार्डों के पुनर्सीमांकन व परिसीमन को लेकर दो बार पूर्व में भी तारीख बढ़ाई थी।
लेकिन हाल ही में स्वायत शासन विभाग की ओर से बड़ी संख्या में नगरपरिषद व पालिका के क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए परिसीमन के आदेश जारी किए है। इसके बाद चुनाव शाखा भी नई ग्राम पंचायतों के दुबारा से प्रस्ताव तैयार करने में लग गई है। क्योंकि पूर्व में तैयार किए गए प्रस्तावों के बाद हाल ही में स्वायत शासन विभाग ने बहरोड़ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों को नगरपरिषद क्षेत्र में शामिल कर दिया है। ऐसे में अब उपखंड प्रशासन की ओर से बहरोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में नई ग्राम पंचायत बनाने के प्रस्ताव तैयार कर रहा है। ताकि पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या 30 के करीब हो जाए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की इन ग्राम पंचायतों को शहरी सीमा में किया शामिल, सरकार ने जारी किए आदेश

ये ग्राम पंचायत हो गई शहरी निकाय में शामिल

कांकरदोपा, जागुवास, दहमी, मांचल, रिवाली, रामसिंहपुरा, हमींदपुर, खोहरी, नांगलखोडिया, गूंती, खरखड़ा, शेरपुर ग्राम पंचायतों को बहरोड़ नगरपरिषद क्षेत्र में शामिल किया है तो वहीं दूसरी और बर्डोद ग्राम पंचायत से नगरपालिका बन चुकी है। जिसके कारण अब बहरोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर 20 रह गई है।

बड़ी संख्या में दे रखे है ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव

क्षेत्र के कई गांवों से लोगों ने राजस्व गांवों को ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव उपखंड अधिकारी को दे रखे है। ऐसे में आने वाले समय में बहरोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की संख्या 20 से बढ़कर 30 हो जाएगी।

Hindi News / Alwar / Rajasthan: नए जिले की इतनी ग्राम पंचायतों को शहर में किया शामिल, विभाग ने अधिसूचना की जारी

ट्रेंडिंग वीडियो