scriptएमपी में 300 करोड़ की लागत से बनेगी 28 नई सड़कें, इन ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ | 28 new roads will be built at a cost of 300 crores in alirajpur district of mp | Patrika News
अलीराजपुर

एमपी में 300 करोड़ की लागत से बनेगी 28 नई सड़कें, इन ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

new roads: मध्य प्रदेश के बजट में राज्य के कई जिलों को नई सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रूपए का प्रावधान किया गया है। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।

अलीराजपुरMar 16, 2025 / 09:39 am

Akash Dewani

28 new roads will be built at a cost of 300 crores in alirajpur district of mp
new roads: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस वित्तीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अलीराजपुर जिले को 300 करोड़ रूपए की सौगात दी है। इस राशि से जिले में 28 बड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अलीराजपुर नगर के बहुप्रतीक्षित बायपास के लिए 87 करोड़ रुपये की मंजूरी भी शामिल है।

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लोक निर्माण विभाग के अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। इससे अलीराजपुर जिले की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री चौहान ने कहा कि लंबे समय से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे अब मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें

भोपाल से प्रयागराज, जयपुर, गोवा के लिए फ्लाईटें होगी बंद

बायपास सहित प्रमुख सड़कें होंगी निर्मित

बजट में मंजूर सड़कों की सूची में अलीराजपुर नगर से खड़वा-बड़ौदा मार्ग बायपास के लिए 86.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा ग्राम कटवाड़ से जामली होते हुए ग्राम रोशीय तक 7.64 करोड़ रुपये, ग्राम कडवानिया से गुजरात सीमा तक 10.49 करोड़ रुपये और ग्राम तीती से ग्राम खारकुआ होते हुए ग्राम भाणारावत से कोदली तक 15.43 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी।

ग्रामीण इलाकों में ये सड़कें होंगी निर्मित

  • ग्राम थोड़सिंधी से ग्राम ड्ररडू तक – 18.31 करोड़ रुपये
  • ग्राम फड़तला से नेवागता होते हुए ग्राम थोड़सिंधी तक – 11.39 करोड़ रुपये
  • कालीबेल पाडा बिचड़िया से डिंडवर फूलमाल रोड तक – 15 करोड़ रुपये
  • सोरवा से दरवाडिया तक – 15 करोड़ रुपये

मांग पत्र के बाद मिली मंजूरी

मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया कि जिले में सड़क निर्माण के लिए सांसद अनिता चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से मांग की गई थी। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वीकृति प्रदान की है। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ सिंह चंदेल, जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा और विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता मौजूद थे।

Hindi News / Alirajpur / एमपी में 300 करोड़ की लागत से बनेगी 28 नई सड़कें, इन ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो