नगर पालिका द्वारा शहर के सात चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किए जाने के लिए चयन किया गया है। इनमें कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, पीडब्ल्यूडी चौक, शिवाजी चौक, लल्ली चौक और गंज नंदी चौक शामिल हैं। इन चौक-चौराहों पर पार्किंग की व्यवस्था और आरआरसी नाली का निर्माण भी कराया जाना शामिल है।
सभी चौराहों की डिजाइन होगी अलग
नगरपालिका ने चौराहों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण को लेकर जो डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की है, उसमें प्रत्येक चौराहों का आकार और डिजाइन अलग-अलग होगा। कोई चौराहा गोलाकार आकृति में बनाया जाएगा तो कोई षष्ठकोण आकार का होगा। इसके अलावा त्रिभुजा आकार के चौराहे भी बनाए जाएंगे। चौराहों की ड्राईंग डिजाइन भी पूर्व में एप्रूवल हो चुकी है।
प्रत्येक चौहारों पर 45 से 50 लाख होंगे खर्च
शहर के जिन सात प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाना हैं उनमें प्रत्येक चौराहों पर 45 से 50 लाख रुपए का खर्चा आना बताया जा रहा है। इसके अलावा नाली निर्माण और पार्किंग के लिए भी खर्चा किया जाना है। इस प्रकार कुल 5करोड़ 92 लाख 92 हजार 263 रुपए सौंदर्यीकरण पर खर्चा आना बताया जा रहा है। नगरपालिका के मुताबिक चौराहों का पूरी तरह से स्वरूप बदला जाएगा। चौराहे पहले से अधिक चौड़े होंगे और आवागमन की सुविधा भी इससे बेहतर हो जाएगी। वर्तमान में चौराहे संकरे होने की वजह से कई बार जाम लग जाता है।
संकरे होने की वजह से लगता है जाम
शहर के जो चौक-चौराहे हैं वर्तमान की स्थिति में उनकी चौड़ाई काफी कम है। चौराहे सकरे होने की वजह से आए दिन सड़क पर जाम लगने की स्थिति बनती है। खासकर लल्ली चौक, गंज नंदी चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य शामिल है। योजना के तहत सभी सातों चौराहों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वर्तमान की अपेक्षा इन्हें और अधिक चौड़ा किया जाएगा ताकि आवागमन बेहतर तरीके से हो सके। वहीं चौराहों पर संकेतक भी लगाए जाएंगे।