scriptहोली पर तिरपाल का हिजाब बनवाएं और पहनकर निकलें, और… यूपी के मंत्री का विवादित बयान | Get a hijab made of tarpaulin on Holi and go out wearing it, and… UP minister's controversial statement | Patrika News
अलीगढ़

होली पर तिरपाल का हिजाब बनवाएं और पहनकर निकलें, और… यूपी के मंत्री का विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने एक विवादास्पद बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया है कि वे होली के दिन खास तरह के वस्त्र पहनकर बाहर निकलें।

अलीगढ़Mar 11, 2025 / 02:29 pm

Prateek Pandey

WEB 10 March Vivadit bayaan
राज्य मंत्री रघुराज सिंह के मुताबिक, सफेद टोपी पहनने वाले लोग होली के दिन तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर आएं। अब इस बयान से प्रदेश में एक नए विवाद पैदा होने की आशंका बढ़ गई है।

तिरपाल का हिजाब बनवाएं और पहनकर निकलें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने होली और नमाज को लेकर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होली और रमजान के दौरान जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष एहतियात बरतें। रघुनाथ ने कहा कि जैसे मस्जिद को तिरपाल से ढका जाता है ठीक वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी तिरपाल की हिजाब बनवा लेनी चाहिए और नमाज के लिए घर से निकलते समय वही हिजाब पहनकर निकलना चाहिए।
यह भी पढ़ें

‘होली खेले मसाने में…’ जब गण के साथ श्मशान में होली खेलते हैं महादेव, अद्भुत है काशी की ‘चिता भस्म होली’

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनाने को लेकर भी बयान दिया

इसके अलावा, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में राम मंदिर बनाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी पूरी संपत्ति लगा देंगे और इस मंदिर की पहली ईंट वह खुद रखेंगे।

एएमयू में होली खेलने को लेकर छिड़ा विवाद

इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, जो शुक्रवार के दिन पड़ रही है। इस दिन जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसी को लेकर रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया। दूसरी ओर, एएमयू में भी होली खेलने को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी, जिसे पहले नकार दिया गया, लेकिन बाद में मंजूरी दे दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू में कहा था कि वे किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने देंगे, लेकिन बाद में छात्रों को होली खेलने की इजाजत दे दी गई।
यह भी पढ़ें

इस्लाम और रमजान पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

इससे पहले, संभल जिले के पुलिस अधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने भी होली और रमजान को लेकर बयान दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ। उन्होंने कहा था कि होली साल में केवल एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है तो उन्हें घर में ही रहना चाहिए।

Hindi News / Aligarh / होली पर तिरपाल का हिजाब बनवाएं और पहनकर निकलें, और… यूपी के मंत्री का विवादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो