48 घंटे में ही मायावती का यू-टर्न
पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे। बसपा सुप्रीमो ने 2 मार्च को लखनऊ में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के साथ ही अपने उत्तराधिकारी से हटा दिया था। उनके स्थान पर आकाश के पिता आनंद कुमार के साथ रामजी गौतम को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाने की घोषणा की गई, लेकिन तीन दिन में ही भाई को भी इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है।
बसपा में अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं
बसपा में अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मायावती ने जिस फीडबैक के आधार पर भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया गया और पार्टी से निकाला है, उसकी पड़ताल अब दूसरे स्तर से भी कराई जा रही है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर आगे चलकर पार्टी के अंदर फिर उलटफेर हो सकता है।
आनंद कुमार से इस वजह से लिया गया पद वापस
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आनंद कुमार बेटे आकाश आनंद से वापस लिए गए पद को अपने पास नहीं रखना चाहते थे। इसके साथ ही उनकी सेहत भी ठीक नहीं रह रही है। इसीलिए उन्होंने खुद ही मायावती से राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के पद से हटाने का अनुरोध किया। बता दें कि मायावती ने 2 मार्च को भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के साथ ही उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था। साथ ही आकाश के पिता आनंद कुमार और रामजी गौतम को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाने की घोषणा की थी। लेकिन तीन दिन में ही आंनद कुमार से भी इस पद को वापस ले लिया गया।