बदमाशों ने तब तक गोली मारी जब तक उसकी मौत का यकीन न हुआ
परिजनों के मुताबिक हारिस मरघट चौराहे के सुबह रमजान रखने से पहले शहरी के टाइम पर स्थानीय लोगो के साथ क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहा था। उसके अन्य साथी भी अपने-अपने घर चले गए थे।तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। गोलियों से छलनी होकर हारिस मौके पर दम तोड़ दिया। तड़के ही ताबड़तोड़ फायरिंग से मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते बदमाश फरार हो चुके थे।
CCTV के फुटेज पर टिकी जांच की सुई
युवक के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं. इस हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते देखा गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। CO प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.