scriptRAS Interview: प्रशासनिक सेवा और सरकारी नौकरी में बड़ा फर्क क्या है ? RAS के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल | RPSC RAS 2023 Interview Questions | Patrika News
अजमेर

RAS Interview: प्रशासनिक सेवा और सरकारी नौकरी में बड़ा फर्क क्या है ? RAS के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल

RAS Interview: RAS बनने के पीछे आकर्षक वेतन या कॅरिअर में से किसको बेहतर मानते हैं… प्राध्यापक की नौकरी करते हुए प्रशासनिक नौकरी में जाने का निर्णय अचानक लिया या इसे शुरू से ध्येय बनाया? कुछ ऐसे ही सवाल आरएएस 2023 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए।

अजमेरApr 22, 2025 / 01:37 pm

Santosh Trivedi

raj 2023 interview

प्रतीकात्मक तस्वीर

RPSC RAS 2023 Interview: RAS बनने के पीछे आकर्षक वेतन या कॅरिअर में से किसको बेहतर मानते हैं… प्रशासनिक सेवा और सरकारी नौकरी में बड़ा फर्क क्या है…? कुछ ऐसे ही सवाल सोमवार को राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2023 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए।

संबंधित खबरें

आरएएस 2023 के साक्षात्कार सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए। सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता आयोग के समक्ष तैनात रहा। सिर्फ अभ्यर्थियों को ही आयोग परिसर में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की पुख्ता जांच कर विभिन्न बोर्ड में भेजा गया। मालूम हो कि प्रथम चरण के साक्षात्कार 2 मई तक चलेंगे। आयोग ने 2168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया है।

अभ्यर्थियों से पूछे विविध सवाल…

1-आप की नई-नई पोस्टिंग होते ही जातीय विवाद हो जाए तो कैसे स्थिति को संभालेंगे।

2-आप पीएचडी और जेआरएफ हैं…फिर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर क्यों नहीं बनना चाहते हैं…क्या आपको शिक्षण क्षेत्र कम प्रभावी लगता है?
3-आपसे कम उम्र के आइएएस के नेतृत्व में आपको काम करने में कैसा महसूस होगा, ईगो हर्ट होगा या उसे सीखने के तौर पर लेंगे?

4-सरकारों का प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव रहता है या नहीं… आप इसे मानते हैं या इसे सेवा का हिस्सा समझते हैं…?
5-स्कूल शिक्षण की नौकरी में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए प्रशासनिक नौकरी में जाने का निर्णय अचानक लिया या इसे शुरू से ध्येय बनाया है?

इसके अलावा अभ्यर्थियों से राजस्थान से जुड़े सवाल भी पूछे गए।

Hindi News / Ajmer / RAS Interview: प्रशासनिक सेवा और सरकारी नौकरी में बड़ा फर्क क्या है ? RAS के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो