बकाया कर धारकों को नोटिसप्रथम चरण में नोटिस जारी होने के बावजूद बकायादारों की संपत्ति सीज/कुर्क की जाएंगी। प्रमुख रूप से तोलाराम भगवानदास लालचन्द कोटवानी (हटुंडी चौराहा, पूनम मधानी वासूदेव माधानी (कशमीर वुलन मार्केट) रेशमा किशोर रामचन्दानी, अनुराग देहलांनी जॉकी वैशाली नगर कोलोनी, कमरूदीन , बाम्बे फैशन, माकडवाली रोड श्रवणी देवी गोयल, पीएनबी ब्यावर रोड) शादाय अल्लारखा, शाजिया अल्लारखा, अल्लारखा बिल्डिंग स्टेशन रोड, गोपाल सिंह चौहान (विशाल फैशन मार्ट ब्यावर रोड), हीरालाल रतनलाल पटेल (गीता टिम्बर मार्ट स्टेशन रोड), बी.आर चौधरी (मां चामुण्डा ट्रेडर्स ब्यावर रोड), विनोद पटेल (पटेल फूड ब्यावर रोड), पुरुषोत्तम पटेल रतनलाल (गायत्री पलाईवुड दौराई), किरण जैन बाबूलाल जैन (कबाड़ी का गोदाम एवं ई-मित्र) पेराडाईज,आंटी कॉर्पो शिवम हुण्डई (ज्ञान विहार), अजीत कुमार चोपडा भागचन्दं चोपडा (मदार टेम्पो स्टेन्ड), जयकुमार चिरन्जीलाल जैन स्टील्स, नाका मदार, उषा जैन विवेक जैन नाका मदार, अजीत सिंह गुलेर (अमन होम डेकोर), हरमन सिंह सरजन सिंह ब्यावर रोड, हेमराज गोयल, उमेश चन्द गोयल (बॉम्बे मर्चेट बैंक) , नीरज जैन (गम्भीर इलेक्ट्रोनिक), अशोक गांधी केसर गंज, रोहन गांधी केसर गंज के खिलाफ सीजिंग की कार्यवाही प्रस्तावित है।
इन क्षेत्रों में पुराने बकायादार शहर के पुरानी मण्डी, चूड़ी बाजार, सोलह थंबा, राजाजी गाली, नया बाजार, गोल प्याऊ, खाईलैंड, आगरा गेट, मूंदडी मोहल्ला, नसियां, केसर गंज के पास के क्षेत्र की बकाया कर के मद्देनजर संपत्तियां चिन्हित कीं है। इनमें स्वामित्व/अधिभोग में विगत वर्षों में किसी प्रकार का बदलाव किया गया है या कुछ वर्षों से नगरीय विकास कर बकाया है उन्हें विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। प्रत्येक दुकान/प्रतिष्ठान का पुराने बिलों से मिलान किया जा रहा है। मौके की स्थिति अनुसार नवीन करारोपण की कार्रवाई की जाएगी।