scriptRajasthan News: इकलौते बेटे की मौत से अवसाद में आई मां, अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर | mother depressed by son death, jumped from second floor of ajmer hospital | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News: इकलौते बेटे की मौत से अवसाद में आई मां, अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

मेडिकल आईसीयू में भर्ती इकलौते बेटे को चिकित्सकों की ओर से सीपीआर देता देखकर अवसाद में आई मां ने रविवार दोपहर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

अजमेरMar 16, 2025 / 08:33 pm

Kamlesh Sharma

ajmer hospital
अजमेर। मेडिकल आईसीयू में भर्ती इकलौते बेटे को चिकित्सकों की ओर से सीपीआर देता देखकर अवसाद में आई मां ने रविवार दोपहर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छत से कूदी मां जहां अस्पताल में जिन्दगी की जंग लड़ रही है। वहीं बेटा दुनिया को अलविदा कह गया। देर शाम जख्मी मां का ऑपरेशन किया गया। मांगलियावास थाना पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार सराधना निवासी योगेश(18) पुत्र राकेश पांचाल को गत 13 जनवरी की रात संदिग्ध हालात में विषाक्त सेवन करने पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। उसका मेडिकल आईसीयू में इलाज चल रहा था। रविवार दोपहर योगेश की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिवार के सारे सदस्य मौजूद थे। अस्पताल में बैठी योगेश की मां रेखा अचानक वार्ड में पहुंच गई। जहां चिकित्सक योगेश को सीपीआर दे रहे थे।
इकलौते बेटे को सीपीआर देता देखकर रेखा अवसाद में आ गई। वह दौड़ते हुए मेडिकल आईसीयू के बाहर निकली। यहां अस्पताल की दूसरी मंजिल से पीछे की तरफ छलांग लगा दी। नाले पर रखे पत्थर पर सिर के बल गिरी रेखा के पैर और सिर में गम्भीर चोट आई।
यह भी पढ़ें

थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े, गांव में पसरा मातम

परिजन, प्रत्यक्षदर्शी और अस्पताल स्टाफ ने उसे तुरंत आपातकालीन इकाई पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। देर शाम रेखा के सिर की चोट का ऑपरेशन किया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, उप अधीक्षक डॉ. अमित कुमार यादव पहुंचे। मामले में कोतवाली थाना पुलिस पड़ताल में जुटी है।

संदिग्ध हालात में गटका विषाक्त

पड़ताल में सामने आया कि योगेश 13 मार्च को होलिका दहन के बाद विषाक्त सेवन कर घर पहुंचा। देर रात उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसको जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रविवार दोपहर एक बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News: इकलौते बेटे की मौत से अवसाद में आई मां, अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो