scriptसाइकिल को फैशन नहीं बल्कि जुनून के तौर पर चलाएं : डॉ. मांडविया | Ride the cycle as a passion, not a fashion: Dr. Mandaviya | Patrika News
अहमदाबाद

साइकिल को फैशन नहीं बल्कि जुनून के तौर पर चलाएं : डॉ. मांडविया

केंद्रीय मंत्री ने साइक्लोफन को दिखाई हरी झंडी राजकोट. केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने साइकिल को फैशन के तौर पर नहीं बल्कि जुनून के तौर पर चलाने की अपील की।उन्होंने रविवार को रोटरी क्लब ऑफ राजकोट मिड टाउन की ओर से आत्मीय यूनिवर्सिटी से आयोजित साइक्लोफन-2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर […]

अहमदाबादApr 06, 2025 / 10:57 pm

Rajesh Bhatnagar

केंद्रीय मंत्री ने साइक्लोफन को दिखाई हरी झंडी

राजकोट. केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने साइकिल को फैशन के तौर पर नहीं बल्कि जुनून के तौर पर चलाने की अपील की।उन्होंने रविवार को रोटरी क्लब ऑफ राजकोट मिड टाउन की ओर से आत्मीय यूनिवर्सिटी से आयोजित साइक्लोफन-2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने साइकिल की टोकरी, स्वास्थ्य की लॉटरी और साइकिल को प्रदूषण का समाधान बताया। उन्होंने लोगों को हर रविवार को साइकिल चलाने की अपील की।
उन्होंने साइक्लोफन में भाग लेने के लिए रोटरी क्लब और 4,000 से अधिक साइकिल चालकों की सराहना की। डॉ. मांडविया ने कहा कि रोटरी क्लब की प्रेरणा से आयोजित यह साइकिलिंग कार्यक्रम वास्तव में स्वागत योग्य है। यह एक प्रेरणादायक आयोजन है और लोगों के लिए स्वस्थ व फिट रहने का एक तरीका है।
डॉ. मांडविया ने कहा कि यदि हम सभी रविवार को एक घंटा साइकिल चलाएंगे तो सभी स्वस्थ रहेंगे और देश स्वस्थ रहेगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा हो सकेगा। युवाओं ने साइकिलिंग के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की मोटापा मुक्त भारत मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस साइक्लोफन के साथ पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति के नाम पर रोटरी क्लब ऑफ राजकोट मिडटाउन की ओर से सद्भावना ओल्ड एज होम के सहयोग से एक पौधा रोपा जाएगा तथा चार वर्षों तक उसकी देखभाल की जाएगी। साथ ही साइकिल चलाने वाले व्यक्तियों की संख्या के हिसाब से प्रति किलोमीटर 5 रुपए दान किए जाएंगे। क्लब के अध्यक्ष दिव्येश अघेरा ने बताया कि इस राशि से राजकोट मनपा की ओर से संचालित स्कूलों के बच्चों को नोटबुक दी जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / साइकिल को फैशन नहीं बल्कि जुनून के तौर पर चलाएं : डॉ. मांडविया

ट्रेंडिंग वीडियो