scriptराजकोट : घड़ी के शोरूम से 70 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज की जांच | Rajkot: 70 lakhs stolen from watch showroom, CCTV footage examined | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : घड़ी के शोरूम से 70 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज की जांच

एक नकाबपोश व्यक्ति शटर उठाकर शोरूम में घुसकर चोरी करता दिखा राजकोट. शहर के त्रिकोणबाग चौक के पास घड़ी के शोरूम से 102 कीमती घड़ियां और 4 लाख रुपए नकद सहित 70 लाख रुपए का माल चुरा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।जानकारी के अनुसार त्रिकोणबाग चौक के पास […]

अहमदाबादApr 17, 2025 / 10:46 pm

Rajesh Bhatnagar

एक नकाबपोश व्यक्ति शटर उठाकर शोरूम में घुसकर चोरी करता दिखा

राजकोट. शहर के त्रिकोणबाग चौक के पास घड़ी के शोरूम से 102 कीमती घड़ियां और 4 लाख रुपए नकद सहित 70 लाख रुपए का माल चुरा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार त्रिकोणबाग चौक के पास घड़ी के शोरूम में चोरी का गुरुवार सुबह पता लगा। सुबह 10 बजे शोरूम का कर्मचारी शोरूम में पहुंचा। उसने सारा सामान बिखरा हुआ देखकर शोरूम के मालिक रवि रघुवंशी को तुरंत सूचना दी। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि शोरूम से 4 लाख रुपए नकद और 102 कीमती घड़ियों सहित कुल 70 लाख रुपए की चोरी हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक आर जी बारोट, उप निरीक्षक के एम वडनगरा सहित स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें भी मौके पर पहुंची। शहर पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा सहित उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी भी शोरूम पर पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय पुलिस ने पाया कि त्रिकोणबाग से पांच लोग शोरूम में पहुंचे। एक नकाबपोश व्यक्ति ने शटर का हुक तोड़कर शटर उठाया और अंदर घुसकर चोरी की।बाद में पता चला कि वह अन्य साथियों के साथ बाहर आया और एक बैग लेकर पारेवड़ी चौक की ओर भाग गया।
शोरूम मालिक रवि रघुवंशी की शिकायत के आधार पर ए डिवीजन पुलिस ने चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीम ने चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए कार्रवाई शुरू की। शोरूम में छह कर्मचारी काम करते हैं।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : घड़ी के शोरूम से 70 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो