scriptविधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और विधायकों ने की सदस्यों के आवासों की सफाई | cleanliness drive | Patrika News
अहमदाबाद

विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और विधायकों ने की सदस्यों के आवासों की सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत महिला सफाई कर्मचारियों से किया संवाद गांधीनगर. पालनपुर. स्वच्छता अभियान के तहत विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और विधायकों ने मिलकर गांधीनगर में सदस्यों के आवासों की सफाई की।विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और विधायकों ने मंगलवार को गांधीनगर स्थित विधायक आवास से ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 3.0’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

अहमदाबादMar 11, 2025 / 10:51 pm

Rajesh Bhatnagar

स्वच्छता अभियान के तहत महिला सफाई कर्मचारियों से किया संवाद

गांधीनगर. पालनपुर. स्वच्छता अभियान के तहत विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और विधायकों ने मिलकर गांधीनगर में सदस्यों के आवासों की सफाई की।
विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और विधायकों ने मंगलवार को गांधीनगर स्थित विधायक आवास से ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 3.0’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा के मंत्र को साकार करते हुए श्रमदान कर अपने आवास परिसर की सफाई की गई। इसके बाद उन्होंने सदस्यों के आवास की सफाई कर रही महिला सफाई कर्मचारियों से संवाद किया तथा उनके साथ नाश्ता किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन को स्वच्छता अभियान से जोड़कर देश को स्वच्छ बनाने की पहल की है। अभियान के तहत आज देश के हर सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता देखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक आज स्वाभिमानी स्वच्छाग्रही बन चुका है। अभियान के तहत गांधीनगर स्थित विधायक के आवास पर साथी विधायकों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता को स्वाभाविक गुण और जीवनशैली बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास सफल रहे हैं। इसे आगे बढ़ाने और स्वच्छ राष्ट्र बनाने के लिए यह एक संयुक्त पहल है। चौधरी ने सदस्यों के आवासों की सफाई करने वाली महिला सफाईकर्मियों के कार्य की सराहना की।

Hindi News / Ahmedabad / विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और विधायकों ने की सदस्यों के आवासों की सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो