scriptसिविल अस्पताल: ट्रोमा सेंटर, 1200 बेड अस्पताल के पास होगी पानी, कूलर, पंखे की व्यवस्था | Patrika News
अहमदाबाद

सिविल अस्पताल: ट्रोमा सेंटर, 1200 बेड अस्पताल के पास होगी पानी, कूलर, पंखे की व्यवस्था

दोनों जगहों पर डाला शेड, 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था, बढ़ते पारे के बीच मरीज के परिजनों का ख्याल

अहमदाबादMar 11, 2025 / 10:47 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मोबाइल प्याऊ।

एशिया में सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में आने वाले मरीज और परिजनों को बढ़ते पारे के बीच ज्यादा परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया है। इसके लिए अस्पताल के ट्रोमा सेंटर और 1200 बेड महिला अस्पताल के पास दो जगहों पर 400 लोगों के बैठने और पानी, पंखे, कूलर की व्यवस्था की गई है। शौचालय का भी इंतजाम किया है।अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अस्पताल में न सिर्फ गुजरात बल्कि अन्य राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश के मरीज भी उपचार के लिए आते हैं। मरीजों के साथ आने वाले परिजन इन दिनों गर्मी में परेशान न हों , इस उद्देश्य के साथ दो जगहों पर आराम करने के स्थान बनाए गए हैं। इनमें एक ट्रोमा सेंटर के निकट शेड डाला गया है, जबकि दूसरा शेड 1200 बेड अस्पताल कैंपस में डाला गया है। दोनों जगहों पर लगभग 400 लोग आराम से बैठ सकते हैं। यहां बैठने वाले लोगों के लिए शीतल पानी के साथ साथ ठंडी हवा के लिए कूलर, पंखे, शौचालय के व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा मरीज के साथ आने वाले लोगों को कहीं छांव में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। वे आराम से बैठ सकेंगे। कड़ी धूप के दौरान परिजनों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर यह व्यवस्था की गई है।

अस्पताल कैंपस में मोबाइल प्याऊ भी

डॉ. जोशी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए अस्पताल में मोबाइल प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है। इलेक्ट्रिक रिक्शा के जरिए ठंडे पानी को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। यह रिक्शा दिन भर अस्पताल कैंपस में घूमता रहेगा। इससे लगभग 1000 लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी।

जरूरत पर हीट स्ट्रोक का वार्ड भी होगा शुरू

अस्पताल में अभी तक संभावित हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए अभी तक विशेष वार्ड नहीं बनाया गया है, यदि जरूरत होगी तो इस तरह का वार्ड भी खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हीट स्ट्रोक जैसी समस्या के लिए जरूरत नहीं है।

Hindi News / Ahmedabad / सिविल अस्पताल: ट्रोमा सेंटर, 1200 बेड अस्पताल के पास होगी पानी, कूलर, पंखे की व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो