scriptपाटण : चाकू दिखाकर आंगडि़या कर्मचारी से बाइक सवार ने 26 लाख लूटे | Bike rider looted 26 lakhs from Angadiya employee at knife point | Patrika News
अहमदाबाद

पाटण : चाकू दिखाकर आंगडि़या कर्मचारी से बाइक सवार ने 26 लाख लूटे

हारीज-समी हाइवे की घटना, पुलिस ने की इलाके की नाकाबंदी पाटण. जिले में हारीज के पास सोमवार देर शाम को चाकू दिखाकर आंगडि़या कर्मचारी से बाइक सवार ने 26 लाख रुपए लूट लिए।पाटण जिले के हारीज-समी हाइवे पर काठीवाड़ा के निकट सोमवार देर शाम घटना हुई। बाइक सवार लुटेरे ने चाकू दिखाकर आंगडि़या पेढ़ी के […]

अहमदाबादMar 11, 2025 / 10:43 pm

Rajesh Bhatnagar

हारीज-समी हाइवे की घटना, पुलिस ने की इलाके की नाकाबंदी

पाटण. जिले में हारीज के पास सोमवार देर शाम को चाकू दिखाकर आंगडि़या कर्मचारी से बाइक सवार ने 26 लाख रुपए लूट लिए।
पाटण जिले के हारीज-समी हाइवे पर काठीवाड़ा के निकट सोमवार देर शाम घटना हुई। बाइक सवार लुटेरे ने चाकू दिखाकर आंगडि़या पेढ़ी के एक कर्मचारी से 26 लाख रुपए लूटे।
घटना की सूचना मिलते ही पाटण जिले के पुलिस अधीक्षक वी.के. नाई सहित सभी पुलिस टीमें तुरंत कार्रवाई में जुट गईं। पुलिस ने जिले भर में हाइवे पर नाकाबंदी करवाई।
एलसीबी और एसओजी समेत सभी पुलिस थानों की टीमें आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। इसके अलावा पाटण की सीमा से जुड़े मेहसाणा और बनासकांठा जिलों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की है।

Hindi News / Ahmedabad / पाटण : चाकू दिखाकर आंगडि़या कर्मचारी से बाइक सवार ने 26 लाख लूटे

ट्रेंडिंग वीडियो