लूट में उपयोग में ली गई वैन को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है।पकड़े गए आरोपियों में घाटलोडिया सोला रोड गणेश अपार्टमेंट निवासी मित्तुल दर्जी (35), सायोना सिटी के पीछे उमिया तीर्थ अपार्टमेंट निवासी पवन सोनी (40), खेडा जिले की वसो तहसील के पांच हाडटी वसो गांव निवासी निशित उर्फ शंभू सोलंकी (36), दस्क्रोई तहसील के भुवालडी गांव निवासी संग्राम सिंह राठौड़ (37), अहमदाबाद शहर रखियाल गांव निवासी दीपक उर्फ मच्छर शुक्ला (24), निकोल कठवाडा हाऊसिंग बोर्ड निवासी अनिल परिहार (24) और ओढव सिंगरवा हुडको निवासी हितेष उर्फ कल्लू महेश्कर (28) शामिल हैं। एक आरोपी राज मिश्रा फरार है।
पूर्व कर्मचारी ने रचा षडयंत्र, ड्राइवर की सतर्कता से बचा सोना
पुलिस के अनुसार लूट का यह षडयंत्र सुपर मॉल में स्थित पाम ज्वैलर्स के ही पूर्व कर्मचारी मित्तुल दर्जी ने रचा था। इसमें बताया था कि ज्वैलर्स से कब माल आता है और जाता है। संग्राम ने लूट के लिए व्यक्ति जुटाए। शंभू ने गाडी की व्यवस्था की। निशित खेडा से वैन लेकर आया था। संग्राम ने दीपक, पवन का संपर्क कर लोगों की व्यवस्था की थी। इसके लिए दीपक को 10 हजार दिए थे। दीपक, हर्ष और राजू मिश्रा मॉल के बेसमेंट में कार चालक के कर्मचारी के पास गए और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर सोने की चैन से भरे थैलों को लूटने की कोशिश की। लेकिन कंपनी के कर्मचारी अभिषेक राणा ने चतुराई दिखाई। उसने कार में बैठकर कार लॉक कर दी और हॉर्न बजाना शूरू कर दिया। यह देख कर्मचारी के अन्य साथी और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। इस पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस चतुराई से 2.40 करोड़ का सोना लूटे जाने से बच गया।