संगम से लाई थीं गंगाजल
उन्होंने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह ताजमहल के भीतर एक बोतल में गंगाजल लेकर जाती हुई और एक छोटे से शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। मीरा राठौर के मुताबिक, वह कुछ दिनों पहले संगम गईं थीं। छोटा सा शिवलिंग भी लेकर गई थीं। संगम में उन्होंने शिवलिंग को स्नान कराया। साथ ही वहां से जल भरा। इसके बाद वह आगरा लौट आईं। उन्होंने कहा कि ताजमहल के बारे में हर कोई जानता है। वह पहले क्या था, अब क्या है। कुछ लोगों ने यहां चादर आदि चढ़ाकर इसे अशुद्ध कर दिया था। महाशिवरात्रि पर हमने यहां शिवलिंग रखा। उस पर गंगाजल अर्पित कर अशुद्धियों को दूर किया है।
हिंदू महासभा कर चुका है याचिका दायर
बता दें कि हिंदू महासभा कोर्ट में ताजमहल के अंदर होने वाले उर्स पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर कर चुका है। इसे लेकर लगातार सुनवाई चल रही है। एएसआई को भी पार्टी बनाया गया है। अब हिंदू महासभा इस मामले को हाईकोर्ट लेकर जा रही है। उनका कहना है कि उर्स बिना किसी अनुमति के आयोजित किया जाता है।