scriptबीच सफर में जिंदगी ने छोड़ा साथ, बस चलाते वक्त टूटीं ड्राइवर की सांसें.. | driver died of heart attack while driving bus | Patrika News
अगार मालवा

बीच सफर में जिंदगी ने छोड़ा साथ, बस चलाते वक्त टूटीं ड्राइवर की सांसें..

Heart Attack: बस चलाते वक्त हार्ट अटैक आने से ड्राइवर की मौत, अनियंत्रित होकर ईंट के ढेर से टकराई बस…।

अगार मालवाApr 06, 2025 / 09:49 pm

Shailendra Sharma

agar malwa
Heart Attack: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बीच सफर में ही जिंदगी ने एक बस ड्राइवर का साथ छोड़ दिया। ड्राइवर बस चला रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आया और उसकी सांसें थम गईं। ड्राइवर की सांसें थमने के बाद यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ईंट के ढेर से टकराकर रुक गई जिसे बड़ा हादसा टल गया। बस में करीब 45 यात्री सवार थे।

बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

आगर से शुजालपुर जाने वाली मालवा बस एमपी 70 पी 1786 के ड्राइवर रईसुद्दीन रोजाना की तरह 9 बजकर 20 मिनट पर बस लेकर आगर से रवाना हुए थे। बस पचलाना जोड़ पहुंची ही थी कि ड्राइवर रईसुद्दीन काजी को साइलेंट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। इस दौरान बस बेकाबू होकर रोड के किनारे लगे होर्डिंग व ईंट के ढेर से जा टकराई। गनीमत रही कि ढेर से टकराने के बाद बस रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में सड़क किनारे खड़ी दो बाइकें भी चपेट में आ गईं।

यह भी पढ़ें

बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी



कहासुनी की बात आ रही सामने

बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से कुछ देर पहले ही ड्राइवर रईसुद्दीन की सवारी बैठाने को लेकर किसी से कहासुनी हुई थी और वो लोग कानड़ तक वाहन लेकर उन्हें पीटने भी आए थे लेकिन इससे पहले ही रईसुद्दीन को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई जिसके कारण मारने आए लोग गायब हो गए। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद निजी कब्रिस्तान में ड्राइवर रईसुद्दीन को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Hindi News / Agar Malwa / बीच सफर में जिंदगी ने छोड़ा साथ, बस चलाते वक्त टूटीं ड्राइवर की सांसें..

ट्रेंडिंग वीडियो