बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
आगर से शुजालपुर जाने वाली मालवा बस एमपी 70 पी 1786 के ड्राइवर रईसुद्दीन रोजाना की तरह 9 बजकर 20 मिनट पर बस लेकर आगर से रवाना हुए थे। बस पचलाना जोड़ पहुंची ही थी कि ड्राइवर रईसुद्दीन काजी को साइलेंट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। इस दौरान बस बेकाबू होकर रोड के किनारे लगे होर्डिंग व ईंट के ढेर से जा टकराई। गनीमत रही कि ढेर से टकराने के बाद बस रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में सड़क किनारे खड़ी दो बाइकें भी चपेट में आ गईं। कहासुनी की बात आ रही सामने
बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से कुछ देर पहले ही ड्राइवर रईसुद्दीन की सवारी बैठाने को लेकर किसी से कहासुनी हुई थी और वो लोग कानड़ तक वाहन लेकर उन्हें पीटने भी आए थे लेकिन इससे पहले ही रईसुद्दीन को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई जिसके कारण मारने आए लोग गायब हो गए। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद निजी कब्रिस्तान में ड्राइवर रईसुद्दीन को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।