ये भी पढें
– 8 साल की मासूम से 73 साल के वृद्ध ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की भी कोशिश ये हैं मामले के आरोपी
प्रथमदृष्टया मामला अवैध संबंध से जुड़ा सामने आया है। जानकारी मुताबिक नाना देहरिया का ईश्वर सौंधिया (35) शुक्रवार दोपहर गांव से सोलर प्लांट पर मजदूरी करने जा रहा था, तभी आरोपियों ने हमला कर दिया। सुसनेर पुलिस ने आरोपी लालसिंह, कालू सिंह, कृपाल सिंह, दरबार सिंह चारों पिता सरदार सिंह निवासी पिपलिया नानकार समेत दो अन्य के खिलाफ शून्य पर कायमी कर थाना बड़ौद को मामले की जिमेदारी सौंपी है।
पहले कहासुनी हुई, फिर मारपीट
ईश्वर को नाना देहरिया के एक ही परिवार के पांच एवं एक अन्य गांव के कुल 6 लोगों ने घेर लिया और पहले कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। हमलावरों में से एक व्यक्ति ने तलवार से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया।
एक गिरफ्तार
35 वर्षीय युवक के साथ दर्दनाक वारदात हुई है। मामला अवैध संबंध से जुड़ा है। 6 माह पहले भी विवाद हुआ था। एक आरोपी गिरफ्त में आ चुका है। बाकी भी जल्द पकड़े जाएंगे।– मोतीलाल कुशवाहा, सीएसपी, आगर