scriptआतंकी हमले में कैमरून के 20 सैनिकों की मौत, 10 हुए घायल | Terrorist attack on soldiers of Cameroon, 20 killed and about 10 injured | Patrika News
विदेश

आतंकी हमले में कैमरून के 20 सैनिकों की मौत, 10 हुए घायल

Terrorist Attack: कैमरून में सैनिकों पर आतंकी हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में 20 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतMar 27, 2025 / 12:08 pm

Tanay Mishra

Attack on Cameroonian soldiers

Attack on Cameroonian soldiers

आतंकवाद (Terrorism) दुनिया के कई देशों में फ़ैल चुका है और समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले भी सामने आते रहते हैं। अफ्रीकी देशों में भी आतंकवाद की वजह से स्थिति काफी खराब है और अक्सर ही आतंकी इन देशों में आतंक की घटनाओं को अंजाम देते हैं। कैमरून (Cameroon) भी ऐसे ही अफ्रीकी देशों में से एक है जहाँ आतंकवाद फैला हुआ है। बोको हराम (Boko Haram) नाम का आतंकी संगठन कैमरून समेत अफ्रीका में कई देशों में सक्रिय है और समय-समय पर न सिर्फ जनता के खिलाफ, बल्कि सेना और पुलिस के खिलाफ भी हमले करने से पीछे नहीं हटता। हाल ही में इसी तरह के आतंकी हमले (Terrorist Attack) का एक और मामला सामने आया है। बोको हराम के आतंकियों ने मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स की छावनी पर छापा मारते हुए सोमवार देर रात और मंगलवार को सैनिकों को निशाना बनाया।

20 सैनिकों की मौत

बोको हराम के इस हमले में कैमरून की मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स के 20 सैनिक मारे गए। कैमरून की डिफेंस मिनिस्ट्री ने ही इस बारे में बताया। यह हमला कैमरून-नाइजीरिया की बॉर्डर के पास बनी छावनी पर किया गया।

करीब 10 सैनिक घायल

बोको हराम के इस आतंकी हमले में करीब 10 सैनिक घायल हो गए। घायल सैनिकों को पड़ोसी देश चाड (Chad) की राजधानी एन’जामेना (N’Djamena) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

आतंकियों ने किया एडवांस्ड हथियारों का इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार बोको हराम के आतंकियों ने कैमरून की मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स के सैनिकों पर हमला करने के लिए एडवांस्ड हथियारों का इस्तेमाल किया। व्हीकल्स पर सवार होकर आतंकी आए और देर रात सैनिकों पर हमला कर दिया। कैमरून की मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स के सैनिक इस हमले के लिए तैयार नहीं थे। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें

इस मुस्लिम देश में 130 साल पुराने मंदिर की जगह बनेगी मस्जिद, छिड़ा विवाद

Hindi News / World / आतंकी हमले में कैमरून के 20 सैनिकों की मौत, 10 हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो