20 सैनिकों की मौत
बोको हराम के इस हमले में कैमरून की मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स के 20 सैनिक मारे गए। कैमरून की डिफेंस मिनिस्ट्री ने ही इस बारे में बताया। यह हमला कैमरून-नाइजीरिया की बॉर्डर के पास बनी छावनी पर किया गया।
करीब 10 सैनिक घायल
बोको हराम के इस आतंकी हमले में करीब 10 सैनिक घायल हो गए। घायल सैनिकों को पड़ोसी देश चाड (Chad) की राजधानी एन’जामेना (N’Djamena) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आतंकियों ने किया एडवांस्ड हथियारों का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार बोको हराम के आतंकियों ने कैमरून की मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स के सैनिकों पर हमला करने के लिए एडवांस्ड हथियारों का इस्तेमाल किया। व्हीकल्स पर सवार होकर आतंकी आए और देर रात सैनिकों पर हमला कर दिया। कैमरून की मल्टीनेशनल जॉइंट टास्क फोर्स के सैनिक इस हमले के लिए तैयार नहीं थे। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।