scriptPahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तान में खौफ का माहौल, भारत के जवाबी हमले का सता रहा डर | Pahalgam Terrorist Attack: Pakistan afraid of potential India retaliatory attack | Patrika News
विदेश

Pahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तान में खौफ का माहौल, भारत के जवाबी हमले का सता रहा डर

Pakistan Afraid After Pahalgam Terrorist Attack: भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

अनन्तनागApr 24, 2025 / 10:48 am

Tanay Mishra

Pakistan is afraid after Pahalgam Terrorist Attack

Pakistan is afraid after Pahalgam Terrorist Attack

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) से पूरे भारत (India) में आक्रोश है। 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में इस्लामिक आतंकियों ने पहले हिंदू पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और उसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हमले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने इससे पल्ला झाड़ लिया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने बयान दिया कि पाकिस्तान का इस आतंकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने कुछ नहीं किया। आसिफ ने तो इसके लिए भारत को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया और कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के हो रहे शोषण और कश्मीर सहित अन्य राज्यों में हो रही बगावत की वजह से यह आतंकी हमला हुआ। पाकिस्तान ने इस मामले से दूरी तो बना ली है, लेकिन इस समय पाकिस्तान में खौफ का माहौल है।

पाकिस्तान को भारत के जवाबी हमले का सता रहा डर

पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। ऐसे में अब पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत इस हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर जवाबी हमला करेगा। इसी वजह से पाकिस्तान में सेना अलर्ट मोड पर है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने मंगलवार की शाम को आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के कमांडरों के साथ मीटिंग की। इसके बाद 18 फाइटर जेट्स कराची एयरबेस से भारत से लगी बॉर्डर के पास लाहौर और रावलपिंडी में एयरफोर्स स्टेशन्स पर भेजे गए हैं। मुनीर के साथ ही पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ को भी इस बात का डर सता रहा है कि भारत पीओके पर जवाबी हमला कर सकता है। इसकी वजह है पीओके में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का लॉन्च पैड, जहाँ से कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। ऐसे में LOC पर भी पाकिस्तानी सेना बढ़ा दी गई है। बुधवार की रात पाकिस्तान की एयरफोर्स इसी डर में रही कि कहीं भारत पीओके पर एयरस्ट्राइक न कर दे।


यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला, कहा – “हमने कुछ नहीं किया, भारत ही इसका ज़िम्मेदार”



पाकिस्तान को क्यों है डर?

पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेन्स फ्रंट (The Resistance Front – TRF) की भूमिका है, जिसने इस हमले की ज़िम्मेदारी भी ली है। भारत में टीआरएफ को 2023 में आतंकी संगठन घोषित किया गया था और बैन लगा दिया गया था। टीआरएफ, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के साथ मिलकर भी काम करता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस तरह पाकिस्तान की चिंता बढ़ी है और सेना को अलर्ट मोड पर है, उससे साफ है कि पाकिस्तानी सरकार को भी इस हमले के बारे में पहले से ही जानकारी थी। ऐसे में अब भारत के जवाबी हमले की संभावना से पाकिस्तान की सरकार के साथ ही सेना और आतंकी संगठनों को भी डर सता रहा है। पाकिस्तान में आज सुरक्षा समिति की मीटिंग भी होगी।


यह भी पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack: क्या है TRF, आतंकी संगठन जिसने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर मचाया कत्लेआम





Hindi News / World / Pahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तान में खौफ का माहौल, भारत के जवाबी हमले का सता रहा डर

ट्रेंडिंग वीडियो