scriptबांग्लादेश में हिन्दू नेता की हत्या पर भारत ने फटकारा, कहा-बहाना मत बनाओ, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करो ! | india-condemns-hindu-leader-killing-asks-bangladesh-to-protect-minorities | Patrika News
विदेश

बांग्लादेश में हिन्दू नेता की हत्या पर भारत ने फटकारा, कहा-बहाना मत बनाओ, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करो !

Bangladesh Hindu Leader Murder: भारत ने बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की निंदा करते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

भारतApr 19, 2025 / 04:21 pm

M I Zahir

Bangladesh Hindu Leader Bhabechandra Roy

Bangladesh Hindu Leader Bhabechandra Roy

Bangladesh Hindu Leader Murder: उत्तरी बांग्लादेश (Bangladesh) के दिनाजपुर जिले में हिन्दू समुदाय के एक प्रमुख नेता भाबेशचंद्र रॉय को उनके घर से अगवा करने के बाद उनकी पीट-पीट कर हत्या होने पर भारत सरकार को बहुत गुस्सा आ गया है। ध्यान रहे कि बांग्लादेश में 58 वर्षीय हिन्दू नेता भाबेशचंद्र रॉय (Bhabesh Chandra Roy) को बुधवार शाम को चार हमलावरों ने उनके घर से अगवा किया। उनकी पत्नी शांतना ने बताया कि उन्हें एक फोन आया जिसमें अपराधियों ने उनकी मौजूदगी की पुष्टि की, और इसके बाद रॉय (Bhabesh Chandra Roy murder news) को दो मोटरसाइकिलों पर अगवा कर लिया गया। बाद में, उनका शव गुरुवार रात को बरामद किया गया, जिसका खुलासा पुलिस और परिवार के सदस्यों ने किया।

घर से अगवा, बुरी तरह मारपीट की गई

रॉय की हत्या पर भारत ने गहरी चिंता जताई है। रॉय को कथित तौर पर उनके घर से अगवा कर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। भारत ने शनिवार को बांग्लादेश में प्रमुख हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की निंदा की।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने की निंदा (India condemns Hindu leader killing)

भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर बयान देते हुए कहा, “हमें बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और हत्या की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। यह घटना अंतरिम सरकार के अधीन हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे संगठित उत्पीड़न के लगातार बढ़ते मामलों का संकेत देती है।” उन्होंने आगे कहा कि पिछले ऐसे मामलों में अपराधी दंड से बच कर घूम रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

भारत की अपेक्षा: सुरक्षा सुनिश्चित करें (Minority attacks Bangladesh 2025)

भारत ने बांग्लादेश सरकार को याद दिलाया है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभाए बिना किसी बहाने के नहीं बच सकती। यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का कारण बन सकती है और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।

Hindi News / World / बांग्लादेश में हिन्दू नेता की हत्या पर भारत ने फटकारा, कहा-बहाना मत बनाओ, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करो !

ट्रेंडिंग वीडियो