यूक्रेन नहीं बनेगा नाटो का हिस्सा
यूके (UK) के पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) में स्टार्मर की ट्रंप से मुलाकात हुई। दोनों ने मीडिया को भी संबोधित किया और उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान ही ट्रंप ने यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के मुद्दे पर बात करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी कि यूक्रेन नाटो का हिस्सा नहीं बनेगा। ट्रंप ने साफ कर दिया कि नाटो में शामिल होने की यूक्रेन की इच्छा की वजह से है यह युद्ध शुरू हुआ था। ऐसे में यूक्रेन, नाटो की सदस्यता के बारे में भूल सकता है क्योंकि ऐसा नहीं होगा। ज़ेलेन्स्की से मुलाकात से एक दिन पहले बड़ा बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) भी अमेरिका दौरे पर हैं। आज उनकी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाक़ात होगी। ज़ेलेन्स्की कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि यूक्रेन का नाटो में शामिल होना ज़रूरी है। ऐसे में ज़ेलेन्स्की से मुलाकात से एक दिन पहले ही ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है।