31 लोगों ने गंवाई अपनी जान
बोलीविया में ओरुरो और पोटोसी शहरों के बीच स्थित हाईवे पर जिस बस का एक्सीडेंट हुआ, उसमें 50 से ज़्यादा लोग सवार थे। बस की ट्रक से टक्कर में 31 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। लोकल पुलिस (
Police) ने इस बारे में जानकारी दी। पहले इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, फिर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया।
22 लोग घायल
इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ लोगों की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
इस रोड एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।