पेट्रोल पंप पर लगी आग
सीरिया के देइर अज़-ज़ोर प्रांत के अल बुकामल शहर में हुआ यह धमाका एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। इससे पेट्रोल पंप पर आग लग गई। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।
3 लोगों की मौत
इस बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। सीरिया की सिविल डिफेंस टीम ने बम धमाके के बाद मृतकों के शवों को निकाला और उनकी पहचान करके उनके परिवार को इस बात की सूचना दी। मामले की जांच शुरू
सीरियाई सिविल डिफेंस टीम के साथ ही पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि बम धमाका कैसे हुआ। अब तक किसी आतंकी संगठन ने भी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि इस बम धमाके के पीछे किसका हाथ है।
टूटी मस्जिदों की हो रही है मरम्मत
सीरिया में पिछले कई सालों से गृहयुद्ध के हालात रहे हैं, जिसकी वजह से देश में कई मस्जिदों की बुरी हालत हो गई है। हालांकि तख्तापलट के बाद से सीरिया में हालात कुछ सुधरे हैं। लेकिन रमजान शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोगों के पास नमाज पढ़ने की जगह नहीं है। ऐसे में देशभर में कई मस्जिदों की मरम्मत का काम चल रहा है।