scriptमहिला ने अपने वकील पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अधिवक्ता बोला…आरोप झूठा, मेरी शादी में पैदा कर रही है व्यवधान | Woman accused her lawyer of rape, advocate said…the allegation is false, she is creating disturbance in my marriage | Patrika News
वाराणसी

महिला ने अपने वकील पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अधिवक्ता बोला…आरोप झूठा, मेरी शादी में पैदा कर रही है व्यवधान

वाराणसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने मुकदमों की पैरवी करने वाले वकील पर ही रेप का इल्जाम लगा कर थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस ने आरोपी अधिकवक्ता को थाने बुलाया। अधिवक्ताओं को जब ये मामला मालूम चला तब वे भारी संख्या में पहुंचकर थाने में हंगामा करने लगे।

वाराणसीApr 20, 2025 / 12:34 pm

anoop shukla

वाराणसी के चितईपुर थाने में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां एक क्लाइंट ने अपने वकील पर ही घर में घुसकर रेप करने की तहरीर दी है। जब यह जानकारी वकील के साथियों को हुई तो वे थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। थाने में हंगामा की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर फोर्स के साथ चितईपुर थाने पहुंचे। देर रात पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में शादी के दिन ही घर से भागा दुल्हा, हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन

महिला का आरोपी, घर में उनके वकील ने किया दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक सुसुवाही क्षेत्र की एक महिला के पति की मौत हो चुकी है। महिला की दो बेटियां हैं। महिला के अदालत में लंबित मुकदमों की पैरवी चेतगंज क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय अधिवक्ता अनिल कुमार करते हैं। इस कारण उनका महिला के घर आना-जाना लगा रहता है। महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार को अधिवक्ता उनके घर आए थे और उन्होंने उनके साथ दुष्कर्म किया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

वकील को थाने लाने की सूचना पर बड़ी संख्या में थाने पहुंचे साथी वकील

महिला के शिकायत पर पुलिस अधिवक्ता को चितईपुर थाने ले आई। यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे और महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। अधिवक्ताओं के विरोध पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी के साथ अधिवक्ता अनिल कुमार को पुलिस ने घर जाने दिया।

आरोपी वकील बोला…दुष्कर्म का लगाई झूठा आरोप

आरोपी अधिवक्ता ने बताया कि महिला का आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत है। जल्द ही उनकी शादी होने वाली है। महिला उनकी शादी में व्यवधान पैदा करना चाहती हैं। वह पहले भी ऐसा प्रयास कर चुकी हैं। जब महिला को कुछ नहीं सूझा तो उन पर झूठा आरोप लगाकर चितईपुर थाने में तहरीर दी। उनकी ओर से महिला के खिलाफ बंधक बनाने, लूट और रंगदारी मांगने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत तहरीर देकर पुलिस से महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि महिला की तहरीर पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Varanasi / महिला ने अपने वकील पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अधिवक्ता बोला…आरोप झूठा, मेरी शादी में पैदा कर रही है व्यवधान

ट्रेंडिंग वीडियो