scriptवाराणसी में बाइक सवारों को रौंदती चली गई बेकाबू स्कॉर्पियो, दो युवकों की दर्दनाक मौत | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में बाइक सवारों को रौंदती चली गई बेकाबू स्कॉर्पियो, दो युवकों की दर्दनाक मौत

होली के दिन ही वाराणसी में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हरहुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वाराणसीMar 14, 2025 / 09:31 pm

anoop shukla

शुक्रवार को होली के दिन ही दो युवकों के परिवार में मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के गढ़वा मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। टक्कर के बाद स्कार्पियो बाईक को घसीटते हुए कई मीटर तक ले गयी और सवार उसी में फंसे रहे।जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

शराब के नशे में भाभी पर की टिप्पणी, बड़े भाई ने धारदार हथियार से ले ली छोटे भाई की जान, जाने मामला

स्कॉर्पियो और बाइक में भीषण टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

हादसा इतना भयावह था को रोंगटे खड़े हो गए , सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त करवाई तो युवक शिवपुर थानाक्षेत्र के भरलाई के रहने वाले निकले। जिसमें एक वीरेंद्र प्रताप और दूसरा विशेन था। आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों बाइक सवार स्कार्पियो में फंस गए थे और काफी दूर तक घिसटते हुए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में बाइक सवारों को रौंदती चली गई बेकाबू स्कॉर्पियो, दो युवकों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो