scriptमनुस्मृति पर उठ रहे सवालों पर तमतमाए जगद्गुरु रामभद्राचार्य, मंत्रोच्चार से गूंज उठा BHU | Jagadguru Rambhadracharya got furious on the questions being raised on Manusmriti, BHU reverberated with chanting of mantras | Patrika News
वाराणसी

मनुस्मृति पर उठ रहे सवालों पर तमतमाए जगद्गुरु रामभद्राचार्य, मंत्रोच्चार से गूंज उठा BHU

वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में व्याकरण विभाग की कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मनुस्मृति पर उठ रहे सवालों और हरियाणा में ब्राह्मणों पर हुए हमले को लेकर कड़ा बयान दिया।

वाराणसीMar 24, 2025 / 06:25 pm

Prateek Pandey

Jagad Guru Ram Bhadracharya
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मनुस्मृति की आलोचनाओं का जवाब देते हुए चर्चा की खुली चुनौती दी। हरियाणा में ब्राह्मणों पर हमले की निंदा की और ज्ञानवापी मामले में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

मनुस्मृति पर मुझसे आकर करें चर्चा: जगद्गुरु रामभद्राचार्य

मनुस्मृति को लेकर चल रही बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “अगर किसी मां के लाल ने शुद्ध दूध पिया हो, तो वह मुझसे आकर मनुस्मृति पर चर्चा करे। इसका एक भी अक्षर राष्ट्र विरोधी नहीं है।” उन्होंने बताया कि उन्होंने महाकुंभ में 30 दिनों तक मनुस्मृति पर व्याख्यान दिया था, और उनका मानना है कि इसके सिद्धांत पूरी तरह से न्यायसंगत और राष्ट्रहित में हैं।

हरियाणा में ब्राह्मणों पर हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया

हरियाणा में यज्ञ के दौरान ब्राह्मणों पर हुए हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों को उचित दंड मिलेगा और इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्कृति और धार्मिक परंपराओं पर हमले को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

आ गई मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट! जानिए क्या है इस केस में नया अपडेट

ज्ञानवापी हम लेकर रहेंगे: जगद्गुरु रामभद्राचार्य

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने ज्ञानवापी मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, “हम ज्ञानवापी लेकर रहेंगे।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि मुगल काल के नाम से जुड़े सभी स्थानों के नाम बदले जाएंगे, ताकि भारत की संस्कृति और विरासत को संरक्षित किया जा सके।

मंत्रोच्चार से गूंज उठा संस्कृत संकाय

पांच दिवसीय अखिल भारतीय व्याकरण प्रबोध कार्यशाला की शुरुआत सोमवार को बीएचयू के व्याकरण विभाग में हुई। इस कार्यशाला का उद्घाटन जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया। इस अवसर पर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के 500 से अधिक छात्रों ने एक साथ मंत्रोच्चार किया, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। साथ ही, “जय श्री राम” के जयघोष से पूरा संकाय गूंज उठा।

Hindi News / Varanasi / मनुस्मृति पर उठ रहे सवालों पर तमतमाए जगद्गुरु रामभद्राचार्य, मंत्रोच्चार से गूंज उठा BHU

ट्रेंडिंग वीडियो