scriptप्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन घटा, महाकुंभ के बाद सन्नाटा | Flight operations from Prayagraj airport reduced, silence after Maha Kumbh | Patrika News
यूपी न्यूज

प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन घटा, महाकुंभ के बाद सन्नाटा

प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ के दौरान रिकॉर्ड तोड़ने वाली व्यस्तता अब कम हो गई है। एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें एक-एक कर बंद हो रही हैं।

प्रयागराजMar 28, 2025 / 11:50 pm

Krishna Rai

प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित कई उड़ानें अब स्थगित हो गई हैं। विशेष रूप से, लखनऊ के लिए चलने वाली इंडिगो की सीधी उड़ान को बंद कर दिया गया है। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) द्वारा समर शेड्यूल जारी होने के बाद इस उड़ान को शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है। समर शेड्यूल के तहत एयरपोर्ट से संचालित विमानों का समय 30 मार्च से बदलने जा रहा है, और इस बार प्रयागराज को कोई नई उड़ान नहीं मिल रही है।
महाकुंभ के दौरान यह उड़ान हर दिन संचालित हो रही थी, लेकिन बाद में इसे सप्ताह में तीन दिन तक सीमित कर दिया गया। अब इंडिगो ने इसे पूरी तरह से बंद कर दिया है। समर शेड्यूल में अब केवल इंडिगो की दिल्ली और अकासा एयर की मुंबई उड़ानें नियमित रूप से चलेंगी। वहीं, इंडिगो की हैदराबाद, बंगलूरू, मुंबई, भुवनेश्वर और रायपुर के लिए उड़ानें अब नियमित नहीं होंगी और सप्ताह में तीन से चार दिन ही संचालित की जाएंगी।
समर शेड्यूल के तहत उड़ान समय में बदलाव:

1. इंडिगो:

प्रयागराज-मुंबई: दोपहर 2:45-4:50 बजे

मुंबई-प्रयागराज: सुबह 11:50-2:15 बजे

प्रयागराज-दिल्ली: दोपहर 12:50-2:15 बजे

दिल्ली-प्रयागराज: सुबह 11:00-12:20 बजे

प्रयागराज-बंगलूरू: सुबह 11:35-2:00 बजे
बंगलूरू-प्रयागराज: सुबह 8:40-11:00 बजे

प्रयागराज-भुवनेश्वर: दोपहर 12:00-2:00 बजे

भुवनेश्वर-प्रयागराज: सुबह 9:40-11:40 बजे

प्रयागराज-रायपुर: सुबह 10:50-12:30 बजे

रायपुर-प्रयागराज: सुबह 8:50-10:25 बजे

प्रयागराज-हैदराबाद: सुबह 11:30-1:20 बजे

हैदराबाद-प्रयागराज: सुबह 9:00-11:00 बजे
2. अकासा एयर:

प्रयागराज-मुंबई: दोपहर 2:30-4:50 बजे

मुंबई-प्रयागराज: सुबह 11:30-1:50 बजे

3. एलाइंस एयर:

प्रयागराज-दिल्ली: दोपहर 1:00-2:55 बजे

दिल्ली-प्रयागराज: सुबह 7:20-9:10 बजे

प्रयागराज-बिलासपुर: सुबह 9:35-11:00 बजे

बिलासपुर-प्रयागराज: सुबह 11:25-12:40 बजे

इस शेड्यूल में बदलाव के साथ, अब केवल कुछ उड़ानें नियमित रूप से चलेंगी, जबकि अन्य उड़ानें सप्ताह में कुछ दिनों तक ही उपलब्ध रहेंगी।

Hindi News / UP News / प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन घटा, महाकुंभ के बाद सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो