scriptGood news: कैंसिल ट्रेन इंटरसिटी आज से शुरू, जाने कहां से चलेगी? स्टॉपेज भी बढ़ाए गए, मेमू ट्रेन भी चलने की संभावना | Good news: Intercity started once again, stoppages also increased | Patrika News
उन्नाव

Good news: कैंसिल ट्रेन इंटरसिटी आज से शुरू, जाने कहां से चलेगी? स्टॉपेज भी बढ़ाए गए, मेमू ट्रेन भी चलने की संभावना

Intercity Express came back on track from yesterday कानपुर-उन्नाव के बीच गंगा पर बने रेलवे ब्रिज में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके कारण कानपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को या तो कैंसल कर दिया गया है या फिर दूसरे रूट से चलाया जा रहा है। इन सब के बीच उत्तर रेलवे ने इंटरसिटी को एक बार फिर शुरू करने का निश्चय किया है।

उन्नावMar 22, 2025 / 07:21 am

Narendra Awasthi

इंटरसिटी को एक बार फिर शुरू किया गया
Intercity Express came back on track from yesterday कानपुर और उन्नाव के बीच स्थित गंगा रेलवे ब्रिज में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके कारण लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया था या फिर दूसरे रूट से चलाया जा रहा था। जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश था। भारी विरोध को देखते हुए उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर ने 14123 और 14124 को नए सिरे से शुरू करने की घोषणा की है। इसके स्टॉपेज भी बढ़ाए गए हैं। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। दैनिक रेल यात्री संघ के जिलाध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी ने कहा कि मेमू ट्रेन चलवाने के विषय में जनप्रतिनिधियों से बातचीत हुई है। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया है। रेलवे के अधिकारियों से भी बातचीत हुई है। उन्होंने बताया है कि मेमो ट्रेन के संचालन आंशिक परिवर्तन के साथ बहाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जिला दैनिक यात्री संघ की उत्तर रेलवे डीआरएम से मांग: मेमू ट्रेनों का संचालन 12 साल पहले की तरह किया जाये

उत्तर प्रदेश के कानपुर-लखनऊ के बीच उन्नाव में गंगा पुल स्थित है। जिसमें अंग्रेजों के जमाने के बनाए गए पुल पर अभी भी रेल दौड़ रही है। जबकि इसके बगल में वाहनों के लिए बने पुल को बंद कर दिया गया। स्थिति यह है कि इसका एक हिस्सा टूटकर नदी में समा गया है। जबकि उन्नाव के शुक्लागंज और कानपुर के बीच रोजाना चलने वाले लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है। ‌फिलहाल अभी इस समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं पड़ रहा है।
उत्तर रेलवे से जारी पत्र

प्रतापगढ़ इंटरसिटी को एक बार फिर पटरी पर लाया गया

इन सबके बीच उत्तर रेलवे ने कानपुर- -उन्नाव-लखनऊ के बीच चलने वाले मेमू ट्रेन, इंटरसिटी आदि के संचालक पर रोक लगा दी है। यात्रियों के भारी विरोध को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 14123 और 14124 कानपुर-प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी को 22 मार्च से 30 अप्रैल के बीच चलाने का निश्चय किया है। लेकिन इसकी दूरी में कटौती की गई है अब यह गाड़ी ‘कानपुर पुल बायां किनारा’ (cpb) यानी शुक्लागंज से प्रतापगढ़ के बीच चलेगी और अस्थाई रूप से स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन अजगैन, हरौनी और मानक नगर में रुकेगी।

Hindi News / Unnao / Good news: कैंसिल ट्रेन इंटरसिटी आज से शुरू, जाने कहां से चलेगी? स्टॉपेज भी बढ़ाए गए, मेमू ट्रेन भी चलने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो