Good news: जिलाधिकारी का नया आदेश, अब 15 मार्च को भी छुट्टी, देखें लेटेस्ट आर्डर
DM announced, 15 March all government offices, schools closed उन्नाव में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 15 मार्च शनिवार को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस अब 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा। 15 मार्च को छुट्टी रहेगी।
DM announced, 15 March all government offices, schools closed उन्नाव में 15 मार्च को स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। जिसके कारण 15 मार्च को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब 17 मार्च को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने यह आदेश दिया है। इस प्रकार होली की छुट्टी अब लगातार 4 दिन की हो गई है। इसके पहले प्रदेश सरकार ने 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने 11 मार्च को आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसील में शनिवार को किया जाता है। उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग लखनऊ की विज्ञप्ति आदेश के अनुसार 15 मार्च 2025 को होली के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए 15 मार्च को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस अब 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित
इसके पहले 13 और 14 मार्च को होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम और बैंक की शाखाओं में भी छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी स्थानीय अवकाश के संबंध में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम एवं द्वितीय, वरिष्ठ कोषाधिकारी को भी भेज दी गई है।
Hindi News / Unnao / Good news: जिलाधिकारी का नया आदेश, अब 15 मार्च को भी छुट्टी, देखें लेटेस्ट आर्डर